जूंयें(Lice)एक प्रकार के पैरासाइट होते हैं जो खोपड़ी में बालों के भीतर रहते हैं और सिर का खून चूसते रहते हैं और जूंयें(Lice)होने की समस्या सबसे ज्यादा बच्चों में होती है कई बार बच्चे बाहर खेलते हैं और दूसरे बच्चों से जूं भर लाते हैं और उन बच्चों के साथ रहने वाले लोगों को भी सिर में जूं हो जाते हैं-
सिर में जूं(Lice)होने से खुजली बहुत ज्यादा पड़ती है और हर समय झुनझुनी सी होती रहती है क्योंकि वो खून पीते रहते हैं बाजार में कई ऐसे कैमिकल मिलते हैं जो दावा करते हैं कि उनसे जूं तुरंत निकल जाते हैं लेकिन ये कैमिकल होते है और आपके बच्चे की सिर की नाजुक त्वचा पर बुरा असर डाल सकते हैं----
जूं(Lice)होने पर आप घरेलू उपचार आजमायें-
1- जूं होने पर नमक काफी कारगर सामग्री होती है आप पांच चम्मच नमक लें और आधा कप सिरका में घोल लें अब आप इस मिश्रण को अपनी खोपड़ी पर लगाएं और शॉवर कैप लगा लें बस दो घंटे तक ऐसे ही रहने दें इसके बाद बालों को धोकर कंघी कर लें आपको तीन दिन में आपको अच्छे रिजल्ट मिल जाएंगे-
2- सोने से पहले सफेद सिरका लें और उसके अपने बालों पर लगाएं ठीक उसी तरह जैसे आप अपने बालों में तेल लगाती हैं और फिर लगाने के बाद आप तौलिया से अपने सिर को कवर कर लें और रात भर लगा रहने दें तथा सुबह उठकर सिर धो लें-जब आप शैम्पू करने के बाद कंघी करेगी तो आपके सारे जूं अपने आप बाहर आ जाएंगे-
3- लहसून की गंध बहुत तीखी होती है अगर इसे पिसकर बालों में लगाया जाएं और घंटे भर बाद धो लिया जाएं तो भी सारे जूं मरकर निकल जाते हैं यदि आप चाहें तो इस पेस्ट में नींबू का रस भी मिला सकते हैं-
4- जूं होने पर जैतून का तेल लगाकर कंघी कर लें जैतून का तेल सप्ताह में तीन बार लगाएं-जिससे आपको जूं नहीं होगें-
5- जैतून के तेल और एल्कोहल को मिला लें अब इस मिश्रण को अपने सिर पर लगाएं और रात भर लगा रहने दें फिर इसके बाद सुबह सिर धो लें यदि आप चाहें तो नीम का तेल, लौंग का तेल, दालचीनी का तेल आदि प्रकार के तेलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं-
6- पेट्रोलियम जैली में ऐसे गुण होते हैं जो जूं को चिपका लेती है जिससे जूं का दम घुट जाता है और वह निकल जाती हैं रात में सोने से पहले पेट्रोलियम जैली को लगा लें और रात भर लगा रहने दें तथा बाद में सुबह कंघा करें ढ़ेर सारे जूं निकलेगें-
7- ट्री टी ऑयल एक प्राकृति इनसेक्टीसाइड होता है जो जूं को आसानी से बालों से हटा सकता है इस ऑयल में गरी का तेल मिलाएं और बालों में सिरों पर लगाएं तथा आधे घंटे तक सिर में लगा रहने दें और बाद में सिर को धुलकर अच्छे से कंघी करें-
8- बेकिंग सोडा सर से जूं निकालने में काफी कारगर होता है इसमें जैतून का तेल मिला लें और इसे अच्छी तरह सिर में लगा लें तथा रात भर लगा रहने के बाद सुबह धो लें-
9- यह उपाय थोड़ा मंहगा है लेकिन बहुत कारगर है गरी के तेल और सेब के सिरके को बराबर मात्रा में मिला लें और लगा लें तथा बाद में बालों को अच्छी तरह धुल लें और कंघी करें-
10- हाईड्रोजन पैरोक्साइड और बोरेक्स को आपस में मिला लें अब इस मिश्रण को बालों में लगाएं और रगडें तथा बाद में अच्छी तरह धो लें-
11- डिटॉल एक एंटीसेप्टिक होता है जो जूं को भी दूर कर सकता है इसे लगाने के बाद आप एक घंटे तक यूं ही रहे और फिर धो लें-गाढ़ा डिटॉल लगाने से अच्छा होगा कि आप उसमें हल्का सा पानी भी मिला लें वरना त्वचा में जलन पड़ सकती है-
प्रस्तुति- चेतना कंचन भगत
प्रस्तुति- चेतना कंचन भगत
Read Next Post-
Upcharऔर प्रयोग-
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें