Do you Want to be Always Evergreen Youth
आप युवा (Young) है और शादी शुदा (Married) है और बेडरूम में जाते ही यदि आप उदासी का सामना कर रहे है तो संभावना है कि आप पति-पत्नी अपने यौन स्वास्थ के लिए पर्यात ध्यान नहीं दे पा रहे है तो झल्लाहट में मत आइये आप अपने यौन जीवन की बुझती हुई लापता चिंगारी को फिर से जगाकर पहले के जूनून की तरह हर रात का भरपूर आनंद ले कर अपने वैवाहिक जीवन को पुन: खुशहांल बना सकते है...
क्या आपको सदाबहार जवानी बनाएं रखना है-
आपको कुछ मेहनत करनी होगी सेक्स पावर (Sex Power) बढाने के कुछ कारगर उपाय है इन्हें आजमाकर आप बिना रूकावट वैवाहिक लाइफ (Married Life) का भरपूर आनंद ले सकते है आज के खान-पान और नकली सामग्री के चलते सभी लोगो में सेक्स की छमता में काफी कमी हो गई है लेकिन कुछ थोड़ी सावधानी करे तो हम अपनी शक्ति को सलामत रख सकते है-
सेक्स पावर (Sex Power) के लिए क्या करे-
1- सबसे पहली सावधानी कि आप अपना पेट हमेशा साफ़ रहे अगर पेट साफ़ नहीं है तो सेक्स छमता में कमी आ सकती है और कई रोग हो सकते है-
2- रात में सोने से पहिले दो-तीन खजूर और कुनकुना दूध पिए इससे पेट तो साफ़ होगा ही साथ ही आपकी सेक्स छमता भी असाधारण रूप से बड जाएगी-
3- शायद बहुत कम लोग जानते होगे की तरबूज का बीज-देसी वियाग्रा का काम करता है और क्या आप जानते है कि अरब देश के लोग इतने गरम क्यों होते है क्योकि वो लोग रोजाना तरबूज का बीज खाते है अरबी भाषा में इसे मगज कहते है तो आप तरबूज के बीज का उपयोग इस प्रकार करे आप इसे रोज बीस से पच्चीस ग्राम सेवन करे और साथ ही दूध का सेवन करे-
4- हम आपको एक आसान उपाय और बताते है लहसुन की 5-6 कलिया देसी घी में फ्राई कर के रोजाना खाए 15 से 20 दिन में इसका रिजल्ट आपको मिल जायेगा लेकिन इसका सेवन ठंडी के सीजन में ही करना चाहिये क्योकि लहसुन की तासीर गरम होती है अगर आप रोजाना लहसुन का सेवन करते है तो बहुत सारी बीमारियां आपके पास आने से डरेगी साथ ही लहसुन ब्लड प्रेसर में भी फायेदेमंद है तो देरी किस बात की आज से ही लहसुन का सेवन शुरू कर दे-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें