Tells your Nature Cheek Color
आप किसी भी व्यक्ति के गालो का रंग (Cheek Color) देख कर आप उसका स्वभाव समझ सकते है अब आप ये कहेगे ये क्या बात हुई है लेकिन जी हाँ ये सच है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शरीर के अंगो की बनावट किसी भी व्यक्ति का हाव-भाव उसकी आदत और उसका स्वभाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है जिन भी ग्रह-नक्षत्रो का प्रभाव हमारे ऊपर सबसे अधिक होता है उसी के अनुसार हमारे गुण-अवगुण होते है-
गालों के रंग (Cheek Color) से जाने अपना स्वभाव-
1- जिस भी व्यक्ति के गालो का रंग (White Cheek) सफ़ेद रहता है वे अक्सर ही अस्वस्थ पाए जाते है किसी न किसी रोग से ग्रसित और त्रस्त ही रहते है इस प्रकार के लोगो में निराशा रहती है और आलसी भी हो सकते है इनमे अनिश्चिता की भावना भी प्रबल होती है ये लोग हर कार्य अपने ही ढंग से करते रहते है-
2- जिन लोगो के लाल रंग के गाल (Red Cheek) के व्यक्ति थोड़े गुस्से वाले होते है इनको छोटी-छोटी बातो में अक्सर क्रोध आ जाता है लेकिन ये लोग साहसी-उत्तेजित-युद्ध-प्रिय भी होते है इनकी सबसे ख़ास बात ये भी है कि ये किसी भी कार्य को बहुत ही अच्छी तरह पूर्ण भी करते है क्युकि ये लोग संतुलित मानसिकता के होते है तथा किसी भी परिस्थिति में खुद को अच्छे से एडजस्ट भी कर लेते है हर कार्य करने की इनकी अपनी विशेष शेली होती है इस प्रकार के लोग अपने जीवन में कई उपलब्धियां भी हासिल करते है-ये अपनी बात मनवाने में यकीन करने वाले, जिद्दी और कुछ क्रोधी होते हैं इन लोगों में धैर्य नहीं होता और वे किसी का अधिक इंतजार करना पसंद नहीं करते है-
3- गुलाबी गाल (Rosy Cheeks) वाले लोग बहुत ही शांत स्वभाव के होते है ऐसे लोग किसी भी काम को सोच-समझ कर करते है इनको सामने वाले व्यक्ति को समझ लेने की विशेष शक्ति होती है-ये प्रकृतिप्रेमी और धैर्यवान होते हैं जीवन में हर काम सलीके से करना इन्हें पसंद होता है ये जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेते है अगर इन्हें कोई कार्य सौंपा जाए तो वे उसे जिम्मेदारी के साथ पूरा करते हैं-
4- पीले गाल (Yellow Cheek) वाले लोग अक्सर ही बीमार होते है ये हमेशा भयभीत या डरे सहमे रहते है कुछ मिला कर देखा जाए तो ये उत्साहहीन लोग होते है जीवन में निरासा से ग्रसित रहते है इनको भविष्य को लेकर कई आशंकाएं होती हैं और इसके कारण ये जोखिम लेना पसंद नहीं करते है-
5- जिन लोगो के गालों का रंग गेहुआ होता है ये लोग निम्न विचारधारा के लोग होते है मद्यपान सेवी होते है तथा ह्रदय रोगी भी होते है-
6- सूखे गाल (Dry Cheeks) के व्यक्ति अधिक चिडचिडे गुस्से वाले तथा असंतुलित भोजन करने वाले होते है बात-बात पर टेंसन लेने वाले होते है ऐसे व्यक्ति प्रायः निराशावादी, भावुक और कुछ क्रोधी होते हैं इन्हें लोगों से मिलना पसंद नहीं होता है और ये अपनी रुचि के अनुसार जीवन जीना चाहते हैं-
7- जिनके गाल मांसल (Fleshy Cheek) चिकने गोलाई युक्त होते है वे प्रभावशाली, आकर्षक, व्यवहारिक गुणों से युक्त मिलनसार हंसमुख होते है-
ये तो मात्र एक उदाहरण है किसी भी व्यक्ति के सम्बन्ध में सटीक बताने के लिए और उसके विषय में गहराई से अध्यन करने की आवश्यकता होती है जब वह व्यक्ति आपके सामने हो तो आपका विश्लेक्षण सटीक होगा-
प्रस्तुती- Satyan Srivastava
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें