कभी- कभी जीवन में कुछ टोटके स्वास्थ(Health)लाभ के लिए भी लाभ-दायक होते है -इसका ये मतलब नहीं है कि हम आपको अंधविश्वास की तरफ ले जा रहे है यदि आप इन सब चीजो पे यकीन नहीं करते है तो मेरी सलाह है आप बिलकुल भी यकीन ना करे -क्युकि यदि विश्वास नहीं रहा और मन में किसी प्रकार की शंका होगी तो भी ये फलित नहीं होता है-
सदा स्वस्थ बने रहने के लिये रात्रि को आप पानी किसी लोटे या गिलास में सुबह उठ कर पीने के लिये रख दें उसे पी कर बर्तन को फिर उल्टा रख दें तथा दिन में भी पानी पीने के बाद बर्तन (गिलास आदि) को उल्टा रखने से यकृत सम्बन्धी परेशानियां नहीं होती तथा व्यक्ति सदैव स्वस्थ बना रहता है कुछ ही दिनों में आश्चर्य जनक स्वास्थ्य(Health)लाभ अनुभव करेंगे-
रात्रि के समय शयन कक्ष में कपूर जलाने से बीमारियां, दु:स्वपन नहीं आते, पितृ दोष का नाश होता है एवं घर में शांति बनी रहती है-
घर में नित्य घी का दीपक जलाना चाहिए-दीपक जलाते समय लौ पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए तथा दीपक के मध्य में (फूलदार) बाती लगाना शुभ फल देने वाला है-
धान कूटने वाला मूसल और झाडू रोगी के ऊपर से उतार कर उसके सिरहाने रखें-स्वास्थ(Health)में आश्चर्य जनक लाभ कुछ दिनों में देखे-
मंदिर में गुप्त दान करें-इस तरह गुप्त दान किया गया भी रोगी को रोग मुक्त करता है-बस दान की जाने वस्तु काली नहीं होनी चाहिए ये किसी भी सोमवार से प्रयोग करें-
बाजार से कपास के थोड़े से फूल खरीद लें तथा रविवार शाम 5 फूल, आधा कप पानी में साफ कर के भिगो दें और सोमवार को प्रात: उठ कर फूल को निकाल कर फेंक दें तथा बचे हुए पानी को पी जाएं-लेकिन फूल भिगोने का पात्र बदला नहीं जाना चाहिए-
यदि कोई बीमार हो जाए तो उस रोगी को शहद में चन्दन मिला कर चटाएं-
रोगी पहनने वाली वस्तु को रोगी के सर पर से सात बार क्लाक वाइज उतारा कर के गुप्त दान कर दे-हफ्ते में एक बार अवस्य करे जब तक रोगी रोग मुक्त न हो-पहले हफ्ते से ही लाभ नजर आने लगेगा और स्वास्थ(Health) लाभ होने लगेगा-
Upcharऔर प्रयोग-
bahuit hi achhe totke btaaye aapne , inko karne se sukh-smridhi bhi aati hai aur tandrusti bhi.
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी पोस्ट !
जवाब देंहटाएंहिंदीकुंज