Natural Herbal Contraceptive-
कैस्टर सीड यानी अरंडी के बीज(Castor Seeds)को आप फोड़ें और इनमें मौजूद बीज की सफ़ेद गिरी को निकालें और सेक्स के बहत्तर घंटे के भीतर महिलाएं यदि इसका सेवन करें तो यह आई-पिल की तरह ही गर्भधारण(Pregnancies)रोक सकता है यदि महिलाएं इसका सेवन पीरियड्स के तीन दिनों तक करें तो एक महीने तक इसका प्रभाव रहता है-
एक और प्रयोग आजमायें-
सूखे पुदीने के पत्ते(Dried mint leaves)का पाउडर बनाएं और स्टोर कर लें तथा सेक्स के पांच मिनट के बाद एक ग्लास गुनगुने पानी के साथ एक चम्मच पाउडर का सेवन करें-महिलाओं के लिए यह नैचुरल कंट्रासेप्टिव(Natural Birth Control) दवा का काम करेगा-
आयुर्वेद पर यकीन रखते हैं तो इन उपायों का गर्भनिरोधक(Contraceptive)के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं- वैसे तो इनके साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन इनका इस्तेमाल आप किसी अनुभवी आयुर्वेदिक डॉक्टर के परामर्श से करें तो प्राकृतिक और सुरक्षित तौर पर गर्भनिरोध और बेफिक्र सेक्स लाइफ आसान हो सकेगी-
बहुत अच्छी पोस्ट !
जवाब देंहटाएंहिंदीकुंज