Tips for Mouth Ulcers
अक्सर देखने में आता है कि पेट में कब्ज-पेट की गर्मी-दाँत से जीभ कटने या किसी अन्य कारण से जब मुँह के छाले (Mouth Ulcers) हो जाते है तो कुछ भी खाना-पीना व निगलना तक बहुत ही मुश्किल हो जाया करता है और जब जीभ पर भी छाले हो जाया करते हैं तब तो बहुत ही असहनीय हालत हो जाती है ऐसी हालत में कुछ भी न खाते न उगलते ही बनता है-
मुंह के छाले (Mouth Ulcers) के लिए आसान टिप्स-
1- मुंह के छाले (Mouth Ulcers) होने पर सूखे पान के पत्ते का चूर्ण बनाकर इस चूर्ण को शहद में मिलाकर दिन में 3-4 बार चाटना चाहिए-
2- शहद में मुलहठी का चूर्ण मिलाकर इसका लेप मुँह के छालों (Mouth Ulcers) पर करें और लार को मुँह से बाहर टपकने दें-
3- छोटी हरड़ को महीन पीसकर छालों पर लगाने से मुँह तथा जीभ के छालों से निश्चित रूप से छुटकारा मिलता है इसे आप दिन में दो तीन बार अवश्य ही लगायें-
4- तुलसी की चार-पाँच पत्तियां नित्य सुबह और शाम चबाकर ऊपर से दो घूँट पानी पीयें तो मुँह के छाले शीघ्र ठीक जाते है-
5- मुँह में छाले (Mouth Ulcers) होने पर सुबह शाम अडूसा के 2-3 पत्तों को चबाकर उनका रस चूसना चाहिए-
6- अमरूद के कोमल ताजे पत्तों में कत्था मिलाकर पान की तरह चबाने से भी मुँह के छाले ठीक हो जाते हैं-पान लगाने वाले कत्थे को मुहँ के छालों में लगाने से जल्द लाभ मिलता है-
7- कत्था, मुलहठी का चूर्ण और शहद मिलाकर मुँह के छालों (Mouth Ulcers) पर तीन चार दिन तक दिन में 2-3 बार लगाना चाहिए-
8- दिन में 3-4 बार शुद्ध घी या मक्खन को मुँह के छालों में लगाना चाहिए-
9- मिश्री को बारीक पीसकर उसमें थोड़ा सा कपूर मिलाकर छालों में लगायें-
10- नींबू के रस में शहद मिलाकर इसके कुल्ले करने से भी मुँह के छाले (Mouth Ulcers) शीघ्र दूर होते हैं-
11- मुहँ के छाले होने पर अमृतधारा में शहद मिलाकर उसे दिन में 3-4 बार रुई से लगाना चाहिए-
12- दो ग्राम भुना हुआ सुहागा का बारीक चूर्ण पन्द्रह ग्राम ग्लींसरीन में मिलाकर दिन में दो तीन बार मुँह एवं जीभ के छालों पर लगायें-
13- मुंह में छाले होने पर पानी में नारियल का तेल मिलाकर उसके गरारे करने से भी जल्दी लाभ मिलता है-
14- अलसी के कुछ दाने दिन में 2-3 बार चबाने से भी मुहँ के छालों में आराम (Mouth Ulcers) मिलता है तथा मुंह में छाले होने पर मट्ठा पीने से भी शीघ्र लाभ मिलता है-
15- नीम के टूथपेस्ट या नीम के मंजन से भी मुँह के छालों में आराम मिलता है ध्यान रहे मुहँ के छाले होने पर मिर्च मसाले, आचार, तम्बाकू,दही या खट्टे पदार्थों का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें