हम अपने घर को सुंदर दिखाने के लिए हम कई शोपीस लगाते हैं लेकिन कई बार ये नुकसादायक हो सकते हैं क्युकि हमें इनके प्रभाव का पता नहीं होता है -
महाभारत की तस्वीरें या प्रतीक (Picture or symbol of the Mahabharata )
नटराज की मूर्ति (Nataraja statue )
नटराज नृत्य कला के देवता हैं। लगभग हर क्लासिकल डांसर के घर में आपको नटराज की मूर्ति रखी मिल जाती है। लेकिन नटराज की इस मूर्ति में भगवान शिव श्तांडव नृत्य की मुद्रा में हैं जो कि विनाश का परिचायक है। इसलिए इसे घर में रखना भी अशुभ फलकारक होता है-
ताजमहल (Taj Mahal )
डूबती हुई नाव या जहाज (Sinking boat or ship)
डूबती नाव अगर घर में रखी हो तो अपने साथ आपका सौभाग्य भी डुबा ले जाती है। घर में रखी डूबती नाव की तस्वीर या कोई शोपीस सीधा आपके घर के रिश्तों पर आघात करता है। रिश्तों में डूबते मूल्यों का प्रतीक है यह चिह्न। इसे अपने घर से दूर रखें-
फव्वारे या फाउन्टन आपके घर की खूबसूरती तो बढ़ाते हैं लेकिन इसके बहते पानी के साथ आपका पैसा और समृद्धि भी बह जाती है। घर में फाउन्टन रखना शुभ नहीं होता-
जंगली जानवरों का कोई प्रतीक (A symbol of wild animals)
किसी जंगली जानवर की तस्वीर या शो पीस घर पर रखना भी अच्छा नहीं माना जाता। इससे घर में रहने वालों का स्वभाव उग्र होने लगता है। घर में क्लेश और बेतरतीबी बढ़ती है।
उपचार और प्रयोग-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें