विगत 13 अक्तूबर 2014 को बस ब्लॉग लिखना शुरू किया था और आज मेरी शादी की सालगिरह 25 फरवरी को ब्लॉग व्यूवर संख्या 33 लाख पहुँच गई है ये सब आपका प्यार और आशीर्वाद है जो सफल रहा -
ब्लॉग में सभी प्रकार की जानकारी है जो आम लोगो के लिए हितकारी है इसमें मेरा अनुभव और ऋषियों के ग्रंथो का प्रसाद है जो आयुर्वेद के खोये हुए अस्तित्व को बेहतर बनाने का एक सार्थक प्रयास है -
हम उन सभी लोगो से छमा चाहेगे जिन लोगो का समय अभाव होने के कारण उनके प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाता हूँ फिर भी लगभग एक असफल प्रयास अवस्य ही करता हूँ मगर मनुष्य जीवन में अनेको परेशानी है घर और परिवार की जिम्मेदारी के साथ -साथ जीविकोपार्जन जैसी भी समस्याए मुंह बाये खड़ी रहती है जिनका सामना भी हमें करना होता है -
प्रस्तुत ब्लॉग में प्रकाशित सभी आर्टिकल आपके ज्ञान को बढाने के लिए है और प्रयोग करने के लिए आपको चाहिए कि किसी वैध्य से सलाह अवस्य ले क्युकि वैसे तो हमारा प्रयास यही होता है कि सभी प्रयोग साधारण और निरापद हो जिनसे आपको किसी प्रकार का कोई भी साइड इफेक्ट न हो परन्तु किसी-किसी के शरीर को कभी-कभी कोई जड़ी-बूटी सहनशील नहीं होती है अत: जरा भी परेशानी होने पे बंद करके निकटतम वैध्य से अवस्य संपर्क करे-
एक आवश्यक सूचना -
हमारी मित्र सूची संख्या 5000 होने वाली है जिसके कारण हम किसी भी आने वाले मित्र की रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं कर पा रहे है आप हमें दूसरी आईडी पे रिक्वेस्ट कर सकते है -
-https://www.facebook.com/satyan.srivastava.720634
-https://www.facebook.com/satyan.srivastava.720634
उपचार और प्रयोग-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें