Breast Contractility-स्तन का सिकुड़ना-
मेरे छोटे भाई ने अपने एक मित्र की पत्नी को देखने का आग्रह किया उसकी समस्या यह थी कि उस महिला की दाहिनी(Right) ओर की breast(छाती) सिकुड़कर लगभग गायब सी हो गई थी जबकि बाई ओर(left side) की छाती पूरी तरह सामान्य थी डॉक्टरों ने कैंसर का अनुमान लगाकर बम्बई ले जाने का सुझाव दे दिया -
महिला की गोद में तीन माह का शिशु भी था - पुरानी हिस्ट्री लेने पर ज्ञात हुआ कि उसे फेफडों की टी.बी.(lungs TB) हो गई थी जिसे ऐलोपैधिक दवाइयों से ठीक हो जाना मान लिया गया था - उसकी माँ को भी Tuberculosis(क्षय रोग) हो चुका था - मैंने प्राथमिक तौर पर "ट्युवरक्युलिनम 1000" सप्ताह में एक बार व "फायटोलैक्का 30" व "ब्रायोनिया 6" प्रतिदिन दो -दो बार लेने के लिये लिख दिया - उन्है दस बारह दिन के लिये बाहर जाना था अत: इसके बाद बताने के लिए कह दिया -
एक सप्ताह में ही मुझसे पूँछा गया कि प्रभावित छाती से बहुत दूध आ रहा है बच्चे को पिलायें या नहीं - हमने पिलाने के लिये कह दिया -
चार महिने में समस्या पूरी तरह ठीक हो गई - बच्चे को भी "ट्युवरक्युलिनम 1000" की दो खुराक देकर इलाज बन्द कर दिया-और वो पूरी तरह सामान्य हो गई थी-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें