Protects your Hair Shampoo
आजकल बाजार में बिकने वाले शैंपू (Shampoo) से कई गुना बेहतर होता है आपके अपने घर में बना शैंपू है बाजार के बने शैंपू महंगे होने के साथ-साथ केमिकल युक्त भी होता है सस्ते शैंपू तो आप भूल कर भी इस्तेमाल न करे यदि आपके बाल अगर दो मुंह वाले हैं तो उसके अनुसार ही अपना शैंपू चुनें-
सस्ते शैंपू (Shampoo) में डिटर्जेन्ट (Detergent) अधिक मात्रा में होता है वे अस्थायी चमक प्रदर्शित करते हैं बाद में आपके बाल रूखे और बेजान हो जाते है और कुछ समय बाद टूट कर झड़ने लगते है आप अगर अपने बालों से प्यार करती है तो सस्ते शैंपू का प्रयोग तो भूल कर भी न करे-
आजकल एक चलन हो गया है दुकानदार पे खुले पैसे नहीं है तो आपको शैंपू (Shampoo) का एक पैकेट दे देता है आप ख़ुशी-ख़ुशी दो तीन रूपये वाला शैंपू घर ले आते है अब आप ही सोचे क्या ये आपके बालो के लिए उपयुक्त है-
घर पे बनाये गए प्राकृतिक शैंपू बाजार में बिकने वाले शैंपू के मुकाबले में लाख गुना बेहतर है और बनाने में आसान भी है आपके बालों की सुरक्षा (Hair Protection) भी करता है-
घर पर बनायें आप हर्बल शैंपू-
सूखा आँवला (Dry Amla)- 50 Gram
रीठा (Reetha)- 50 Gram- (बीज निकला हुआ)
शिकाकाई (Sikakai)- 50 Gram
मेथी दाना (Fenugreek Seeds)-50 gram
एलोवेरा का गूदा (Aloevera Pulp)- 50 Gram
(उपरोक्त सभी सामान आयुर्वेद की दवा बेचने वाले से मिल जायेगी)
उपरोक्त सभी वस्तुओं को मिलाकर रात भर पानी में भिगो दीजिये और सुबह इसे 15 मिनट उबाल लीजिये-जब ये ठंडा हो जाये तो इसे छानकर इसका पानी अलग कर लीजिये-अब इस पानी में एक नीबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये-एक बेहतरीन हर्बल शैंपू (Herbal Shampoo) तैयार है-आप इसे एक बोतल में भरकर रख लीजिये और जब भी बाल धोने हों तो इस शैंपू का इस्तेमाल कीजिये-
यह शैंपू बालों के लिये बहुत ही फायदेमंद है हाँ इस से झाग तो नहीं मिलेगा मगर आपको स्वस्थ बाल ज़रूर मिलेंगे इस शैंपू से सिर की रुसी, रुखापन और बाल झड़ना रुक जाएगा-
रुसी (Russian) की समस्या-
शिकाकाई, भ्रंगराज और आमला पाउडर लें और गरम पानी में मिला लें उसके बाद उसमें नींबू का रस और सिरका मिला कर 30 मिनट तक रक्खें इसके बाद बालों को धो लें-इससे स्कैल्प की समस्या (Scalp Problems) और रूसी (Dandruff) दोनों ही गायब हो जाएगी-
एक और प्रयोग-
रात भर सूखा रीठा पानी में भिगोएं और सुबह उसको पीस कर पानी निथार लें अब उस घोल में शिकाकाई पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स कर के बालों में लगाएं-आप चाहें तो इस घोल को अपने शैंपू में भी मिला कर लगा सकती हैं ये भी आपके बालों के लिए लाभदायक है-
कंडिशनर (Conditioner)-
आप बराबर की मात्रा में रीठा, शिकाकाई, सूखा आमला और ब्राहमी की पत्तियों को पानी में उबाल लें इसको छान लें और बालों में लगा लें यह हर्बल शैंपू कंडीशनर (Herbal Shampoo Conditioner) का भी काम करता है-
प्रस्तुती- Satyan Srivastava
Very good
जवाब देंहटाएं