पिछली पोस्ट में हमने प्रोस्टेट ग्लैंड के लक्षण और उसकी देशी नुस्खे के बारे में बताया था इस पोस्ट में आपको Prostate Gland(प्रोस्टेट ग्लैंड)के होम्योपैथी दवाओं की जानकारी दे रहे है वैसे तो हो सके तो किसी योग्य और अनुभवी होम्योपैथी डॉक्टर से सलाह ले कर अगर प्रयोग करे तो बहुत उपयुक्त होगा क्युकि डॉक्टर आपके सभी लक्षणों के आधार पर ही मेडिसिन का चुनाव करता है-
इस समस्या के उपचार में अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर- मैं प्रोस्टेट ग्रंथि वृद्धि के लिए कुछ सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक औषधियों की एक सूची दे रहा हूँ-ये दवाये होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका में दिए गए दर्ज लक्षणों के आधार पर इस्तेमाल किया गया है होम्योपैथिक Repertories में इन दवाओं और होम्योपैथिक मटेरिया Medicas का उल्लेख है डॉ हैनिमैन तथा डॉ हेरिंग- डॉ केंट और डॉ एलन की तरह होम्योपैथी के दिग्गजों द्वारा होम्योपैथिक प्रस्तुत किये गए है-
Baryta Carb- कुछ उम्र दराज लोगो के लिए Baryta Carb प्रोस्टेट ग्रंथि वृद्धि के लिए सबसे अच्छा होम्योपैथिक औषधियों में से एक है जिन लोगो को लगता है कि पेशाब लगी है लेकिन होता बूंद-बूंद है तथा पेशाब में जलन सी महसूस होती है उसका मन बैचेन रहता है कामेक्षा की कमी महसूस होती है पैर में अधिक पसीना आता है ठण्ड अधिक महसूस करता हो जादा ठण्ड सहन नहीं होती है ऐसे रोगी को Baryta Carb का उपयोग करना उत्तम है -
डिजिटालिस(Digitalis)- प्रोस्टेट ग्रंथि के लिए सबसे अच्छा होम्योपैथिक औषधि है जिन मामलो में मूत्र की रुकावट के साथ ह्रदय रोग की शिकायत है उस स्थिति में प्रोस्टेट ग्रंथि वृद्धि के लिए सबसे अच्छा होम्योपैथिक औषधियों में से एक है कमजोर नाडी रुक-रुक कर चलना या धीमी गति में भी लाभदायक है-यह भी प्रोस्टेट ग्रंथि की वृद्धि से उत्पन्न होने वाली मूत्र वाहिनी अवरोधक की एक अच्छी दवा है-
Staphysagria- dysuria के साथ वृद्धि प्रोस्टेट ग्रंथि के लिए सबसे अच्छा होम्योपैथिक दवाओं में से एक है जब पेशाब रुक-रुक कर होती है और आपके मूत्राशय पे आपको दबाव की अनुभूति होती है आपको जब लगता है अभी पेशाब पूरी तरह मूत्राशय थैली से खाली नहीं हुआ है मूत्रमार्ग में जलन हो रही है लेकिन वास्तव में वहां एक एक बूंद भी पेशाब नहीं है तब आपको सतपिसगृा का प्रयोग लाभदायक है -
Conium(कोनियम)- ये भी प्रोस्टेट ग्रंथि वृद्धि के लिए सबसे अच्छा होम्योपैथिक दवाओं में से एक है ये ग्रन्थियो पे चोट सम्बंधित या सख्त ग्रन्थियों की कठोरता के लिए उपयुक्त है जब आपको लगता है कि ग्रन्थियां पत्थर की तरह कठोर है और पेशाब में कठिनाई हो रही है आपका मूत्र शुरू होता है और बंद हो जाता है और फिर शुरू होता है पेशाब ख़त्म होना के महसूस होता रहता है -
Sabal serrulata- होम्योपैथिक चिकित्सा Sabal serrulata बीपीएच के लिए एक उत्कृष्ट और विशिष्ट उपचार है ये प्रोस्टेट बीपीएच से प्रोस्टेट कैंसर को लेकर समस्याओं के लिए अनुपम औषिधि है -यौन इच्छा का कम होना दर्दनाक इरेक्शन तथा जनन अंग को छूने पर ठंडा महसूस हो वर्षण में सूजन के लिए प्रयोग किया जा सकता है-
संपर्क पता-
KAAYAKALP
Homoeopathic Clinic & Research Centre
23,Mayur Market, Thatipur, Gwalior(M.P.)-474011
Director & Chief Physician:
Dr.Satish Saxena D.H.B.
Regd.N.o.7407 (M.P.)
Mob : 09977423220(फोन करने का समय - दिन में 12 P.M से शाम 6 P.M)(WHATSUP भी यही नम्बर है)
Dr. Manish Saxena
Mob : -09826392827(फोन करने का समय-सुबह 10A.M से शाम4 P.M.)(WHATSUP भी यही नम्बर है )
Clinic-Phone - 0751-2344259 (C)
प्रस्तुति- Upcharऔर प्रयोग-
पिछली पोस्ट कैसे देखें
जवाब देंहटाएंइस लिंक को गूगल पे डाले और होम्योपैथी की सभी पोस्ट देखे-
हटाएंhttp://www.upcharaurprayog.com/search/label/Homeopathy
पेसाब आने मे समय लगता है पेसाब रूक रूक के होती है मुझे.
जवाब देंहटाएं