Delays In Walking Legs-पैरों से चलने में विलम्ब-
शासकीय कार्य से एक बार मुझे सेबढा(ग्वालियर) के फोरेस्ट रेंजर श्री नगरिया जी के घर जाना पडा मैंने वहां देखा कि उनका पाँच वर्ष का बालक जमीन पर घिसट कर चल रहा हैँ तब मैंने पूछा तो उन्होंने बताया कि बहुत इलाज करवा लिया ये पैरों चलता ही नहीं है कभी मेज आदि पकड कर खडा अवश्य हो जाता है-
एक वर्ष की आयु में दाँत निकलते समय अत्याधिक दस्त होने के अतिरिक्त अन्य कोई लक्षण नहीं थे मुझे ये बच्चा बहुत कमजोर और चिडचिडा दिखता था तो मैंने उनसे कहा कि आप मेरे पास किसी को भेजना में उसे दो पुडियां दूँगा जिसे आप इसे आधे -आथे घन्टे से खिला देना तब उन्होंने ऐक आदमी मेरे साथ ही भेज दिया -मैंने उसे 'केल्केरिया कार्ब 1000' की दो पुडियां दे दीं -बच्चे एक पुड़ियाँ तो उसने गिरा दी केवल कुछ गोलियां ही उसके मुंह में जा पाईं थी दूसरी पुडिया उसने खाली थी-
उस समय दिन के करीब ग्यारह बजे थे छह घन्टे बाद लगभग पाँच बजे नगरियाजी दौड़े-दौड़े मेरे घर पहुचे करीब आधा किलोमीटर तेज गति से चलने के कारण उनकी सांस बुरी तरह से फूल रही थी -उनकी यह हालत देख कर मै थोडा चिन्तित हो गया और सोचा कही बच्चे को कुछ हो तो नहीं गया - मेरे पूछने पर उन्होंने जैसे तैसे बताया कि बच्चा चलने लगा -मेरे मन में फिर संशय हुआ कि चलने का मतलब दुनियाँ से जाने का तो नहीँ है -तब तक वे कुछ सामान्य हो गये और बोले जो बच्चा चलता नहीं था वो अब खूब दौड रहा है -ये जान कर मन को शन्ति मिली -होम्योपैथी के इस चमत्कार को जिसने सुना उसी ने नमस्कार किया-
नगरियाजी ने मुझ से पूँछा कि मैंने इसका बहुत इलाज कराया ये नहीं चला और आपकी डेढ पुडियां से यह छह घन्टे में दौड़ने लगा- ऐसा कैसे हुआ -मैंने उनसे कहा कि जेसे किसी मकान में बिजली की फिटिंग पूरी की गई हो,लाइन से कनेक्शन भी हो पर फूयूज उडा हुआ हो तो क्या बस्ती जलेगी -फूयूज जोडते ही उजाला हो जायेगा इसी तरह इसके वेन का कनेक्शन पैरों की चालक नाडियों से ठीक से नहीं जुडा था जो जुडते ही काम करने लगी है -
भाई श्री सत्येन्द्र जी- आपके होमियोपैथी चिकितसा सम्बन्धी पोस्ट किसी mericle से कम नही है। आपके बृहद अनुभव से बहुतो को लाभ होता है यह बहुत खुशी की बात है। कृपया मेरी भी मदद करदें। मेरी बिटिया (आयू 45 वर्ष) बैक में कार्य करती है। उसका बाया कंधा काफी जकडा है। Movement में बहुत दर्द होता है। डाक्टरी इलाज से कोई विशेष लाभ नही है। कृपया कोई दवा बता सके तो बडी कृपा होगी--शुरेश कुमार सक्सेना, ळखनऊ, मो0 9415798680
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी पोस्ट !
जवाब देंहटाएं"हिंदीकुंज"