मै डॉ0 सतीश सक्सेना लगभग पिछले 50 वर्षों से होम्योपैथी(Homeopathy)चिकित्सा जगत से जुड़ा हुआ हूँ और इस बीच मुझे लाखो रोगियों की सेवा करने का सुअवसर मिला है यद्यपि होम्योपैथी के सिधान्तों के अनुसार प्रत्येक रोगी अपनी एक अलग छाप रखता है तथा उसकी चिकित्सा सामूहिक आधार पर न होकर व्यक्तिगत आधार पर होना चाहिए किन्तु सामान्यत: चिकित्सा करते समय इसका पालन पूर्णरूपेण संभव नहीं हो पाता है-
मेरे ही नहीं प्रत्येक चिकित्सक के सामने ऐसे अनेक प्रकरण आते है जिसमे न हमारी पुस्तकें काम आती है और न वैसे उदाहरण पिछले समय के मिलते है-तब यहाँ चिकित्सक को लीक से हट कर विचार करना पड़ता है यदि कोई निर्णायक सूत्र(Breakthrough formula) मिल जाता है तो रोगी का कल्याण हो जाता है अन्यथा भटकना तो निश्चित ही है-
मेरे लम्बे चिकित्सकीय जीवन में ऐसे अनेक प्रकरण उपस्थित हुए जिनकी चिकित्सा करने के लिए मुझे कुछ अलग ही सोच अपनानी पड़ी हमारे सभी लेख संग्रहित केस या तो ऐसे ही है अथवा ऐसे जिनमें आशा से अधिक जादुई परिणाम मुझे प्राप्त हुए-
यहाँ प्रस्तुत सभी अपने अनुभव के लेख को लिखने जस का तस लिखने का एक मात्र उद्देश्य सिर्फ इतना है कि हमारे सभी लेखो को पढ़े समझे और हमारे चिकित्सक बन्धु लकीर के फ़कीर न बने और आवश्यकता होने पर एक नए द्रष्टिकोण और सूझ-बूझ के साथ रोग की जड को पकड सके तथा रोगी को आरोग्य प्रदान करने में सक्षम बने-
जब तक देश,काल,परिस्थिति और परिवेश का पूरा ज्ञान न हो तब तक मात्र लक्षणों के आधार पर अतिविशिष्ट ,बिगड़े तथा उलझे हुए रोगियों का निराकरण कर पाना संभव नहीं है-हमने यहाँ रोगियों के नाम ,पते,तारीखों आदि को विशेष महत्व न देते हुए उन परिस्थितियों पर अधिक ध्यान दिया गया है जो हमे मर्ज की मूल तक पंहुचने और उचित दवा खोजने में सहायक हो-
हमारे सभी होम्योपैथी लेख को लिखने में मेरे परिवार का और विशेष रूप से मेरे बड़े सुपुत्र 'डॉक्टर मनीष सक्सेना' का भी मुझे पूर्ण सहयोग रहा है -सभी लेख नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते है-
Read Next Post-
मेरा सम्पर्क पता-
कृपया रोगी ही फोन करे ताकि उसके लक्षण(Symptoms)को जाना जा सके केवल सिर्फ जानकारी मात्र के लिए डिस्टर्व न करे-आप यहाँ फोन कर सकते है-
KAAYAKALP
Homoeopathic Clinic & Research Centre
23,Mayur Market, Thatipur, Gwalior(M.P.)-474011
Director & Chief Physician:
Dr.Satish Saxena D.H.B.
Regd.N.o.7407 (M.P.)
Mob : 09977423220(फोन करने का समय-दिन में 12 P.M से शाम 6 P.M)(WHATSUP भी यही नम्बर है)
Dr. Manish Saxena
Mob :- 09826392827(फोन करने का समय-सुबह 10A.M से शाम4 P.M.)(WHATSUP भी यही नम्बर है )
Clinic-Phone- 0751-2344259 (C)
Residence Phone- 0751-2342827 (R)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें