Wrong Treatment Effect Pox-छोटी माता के गलत उपचार का दुष्प्रभाव-
जिस सरकारी आवास की ऊपरी मंजिल पर साहनी साहब रहते थे उसी की निचली मंजिल पर एक वेटरनरी डॉक्टर श्री अग्निहोत्री जी रहते थे एक बार मै जब में ऊपर से मरीज देख कर नीचे उतर रहा था तो उन्होंने मुझे पकड लिया ओर बोले कि तुमने ऊपर बालों को क्यों ठीक किया?
मैंने कहा गलती हो गई बताइये क्या प्रायश्चित करूँ -वे बोले अब आप मेरे बेटे को ठीक करो -मैँने पूँछा आपके बेटे को क्या हो गया हैं -वे बोले सातवीं क्लास तक तो ये फर्स्ट आता था और आठवीं में फेल हो गया -मैंने हिस्ट्री ली तो पता लगा कि उसके चिकिनपाक्स हुआ था जिसका इलाज ऐलोपैथिक दवाओ द्वारा किया गया था मेरी समझ में आ गया कि इसका बुखार दब गया है जिसके कारण इसकी सोरिक अवस्था बहुत अधिक बढी हुई हैं जिसके कारण इसकी एकाग्रता तथा स्मृति प्रभावित हो गई है-
तब मैंने उनसे कहा कि इलाज तो मै इसका कर सक्ता हूँ पर इसको तेज बुखार आयेगा और हो सकता है कि कुछ दाने आदि भी निकले यह कष्ट इसे भुगतना पड़ेगा क्योंकि ऐसी दशा में इसे कोई अन्य दवा नहीं दी जा सकेगी -वे बोले मर तो नहीं जाएगा न क्युकि बिना पढ़ा लिखा तो मेरे मरे से कम नहीं होता है -
'वेरियोलीनम 1000' की दो खुराके दी गई और तीन दिन बाद प्रतिक्रिया आरम्भ हूई दाने तो कोई नहीं निकले किन्तु बुखार बहुत तेज चढा -दो दिन वाद बुखार उतरना आरम्भ हुआ जो अगले एक सप्ताह में पूर्णरुप से सामान्य हो गया -इसके बाद 'थूजा 30' व 'काली म्यूर 30' की दो-दो खुराकें एक माह तक दी गईं आज वो ही लड़का पढ़ लिख कर स्वयँ डॉक्टर है-
मेरा पता-
KAAYAKALP
Homoeopathic Clinic & Research Centre
23,Mayur Market, Thatipur, Gwalior(M.P.)-474011
Director & Chief Physician:
Dr.Satish Saxena D.H.B.
Regd.N.o.7407 (M.P.)
Mob : 09977423220(फोन करने का समय - दिन में 12 P.M से शाम 6 P.M)(WHATSUP भी यही नम्बर है)
Dr. Manish Saxena
Mob : -09826392827(फोन करने का समय-सुबह 10A.M से शाम4 P.M.)(WHATSUP भी यही नम्बर है )
Clinic-Phone - 0751-2344259 (C)
Residence Phone - 0751-2342827 (R)
Mob : 09977423220(फोन करने का समय - दिन में 12 P.M से शाम 6 P.M)(WHATSUP भी यही नम्बर है)
Dr. Manish Saxena
Mob : -09826392827(फोन करने का समय-सुबह 10A.M से शाम4 P.M.)(WHATSUP भी यही नम्बर है )
Clinic-Phone - 0751-2344259 (C)
Residence Phone - 0751-2342827 (R)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें