उस बच्चे के नाना ने मुझ से सम्पर्क किया और औषधि देने का आग्रह किया - मैँने भी पहिले ऐसा कोई केस देखा था, न सुना था और ना ही कहीं पढने मे आया था - फिर मैंने उनसे 24 घन्टे का समय माँगा - अपनी किताबे और कम्यूटर पर साइटें खंगाल डाली -लेकिन कहीं कोई सूत्र हाथ नहीं जाया-
गम्भीरता से विचार करने पर यह समझ में जाया कि यह कारस्तानी रिफूलेक्सेज़ के पलट जाने की है अत: उसी की चिकित्सा की जाय - इग्नीशिया की डाई डोज और जेल्सीमियम और कांस्टीकम ने एक सप्ताह में ही कष्ट दूर कर दिया -
फ़ोन पर ही उन्होंने ये सलाह मांगी थी- बाकी दबा का क्या करना हैं हमने उन्हें बताया गया कि सारी दवा- जो कि एक महिने की थी- देने के बाद कुछ दिन इन्तजार करे- वह बालक अब युवा है पर समस्या कोई नहीं है-
मेरा सम्पर्क -
KAAYAKALP
Homoeopathic Clinic & Research Centre
23,Mayur Market, Thatipur, Gwalior(M.P.)-474011
Director & Chief Physician:
Dr.Satish Saxena D.H.B.
Regd.N.o.7407 (M.P.)
Mob : 09977423220(फोन करने का समय - दिन में 12 P.M से शाम 6 P.M)(WHATSUP भी यही नम्बर है)
Dr. Manish Saxena
Mob : -09826392827(फोन करने का समय-सुबह 10A.M से शाम4 P.M.)(WHATSUP भी यही नम्बर है )
Clinic-Phone - 0751-2344259 (C)
Residence Phone - 0751-2342827 (R)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें