You get Get Lost Power
नामर्दी (Impotency) आज सबसे बड़ी समस्या है आज लोग इसी बारे में जादा पूछते है और इसका मुख्य कारण है अपरिपक्व अवस्था से पहले ही युवा अपने शरीर के वीर्य (Semen) को बाहर करते है कालेज और होस्टल-दोस्तों के साथ कुसंगत में पड़ कर अतृप्त इक्षाओं को आंदोलित करते है और इसी का घातक परिणाम आपको बाद में जाकर भुगतना पड़ता है आपके शरीर का वीर्य आपके जीवन की अमूल्य निधि है इसे खोकर अपना जीवन व्यर्थ न गवाएं-
क्या करें-
सबसे पहले तो आपको इस प्रकार के लोगो के साथ मित्रता को आज से ही आपको छोड़ देना चाहिए जो आपको भटका कर गलत मार्ग पर ले जा रहे है सच ये है कि वो आपके मित्र नहीं बल्कि जीवन के सबसे बड़े दुश्मन है अब तक जो हुआ उसे वापस लाने के लिए आप हमारे बताये योग को प्रयोग करे और जीवन का आनंद ले-शादी शुदा व्यक्ति भी अगर अपने अंदर थोड़ी बहुत कमजोरी महसूस कर रहे है तो चिन्ता की बात नहीं सिर्फ एक बार के प्रयोग से ही आपको आगे भी करते रहने के लिए बाध्य करेगा -
ये प्रयोग आपके जीवन में वीर्य (Semen) को बढाने का कार्य करता है आपकी खोई हुई कमजोरी को लाता है और आपको फुल स्टेमिना देता है तो फिर इंतज़ार किस बात का कर रहें है आप इधर उधर की भटकन से बचे आप खुद ही बना कर इसे प्रयोग करे बाजार में बनी चीज की पूर्ण विश्वनीयता पर शक हो सकता है-
सामग्री-
ऊंटगन के बीज- 250 ग्राम
गोखुरू - 250 ग्राम
क्रौंच बीज - 250 ग्राम
सफ़ेद मूसली - 150 ग्राम
इमली के बीज का पावडर -500 ग्राम
मिश्री- 500 ग्राम
(सभी सामग्री आयुर्वेद दवा बेचने वाले पंसारी से मिलेगी)
इसे कैसे प्रयोग करना है-
सबसे पहले ऊंटगन के बीज, गोखुरू, क्रौंच बीज और सफ़ेद मूसली को साफ़ कर ले फिर आप इसे अलग-अलग पीस कर पावडर सा बना ले और अब चारो पिसी दवा को एक कांच के बर्तन में अलग-अलग रख ले-
सभी पिसी दवा को थोडा-थोडा इस प्रकार ले कि एक छोटा चम्मच सामग्री हो-इस प्रकार एक-एक चम्मच दवा सुबह खाने से पहले दूध के साथ और रात को खाने से पहले दूध के साथ दस दिन ले फिर दस दिन के बाद आपको सिर्फ रात को ही खाने से पहले इस दवा को दूध से लेना है आप सुबह की दवा बंद कर दे-
सभी पिसी दवा को थोडा-थोडा इस प्रकार ले कि एक छोटा चम्मच सामग्री हो-इस प्रकार एक-एक चम्मच दवा सुबह खाने से पहले दूध के साथ और रात को खाने से पहले दूध के साथ दस दिन ले फिर दस दिन के बाद आपको सिर्फ रात को ही खाने से पहले इस दवा को दूध से लेना है आप सुबह की दवा बंद कर दे-
अब आप दसवें दिन से इमली बीज का पावडर और पिसी हुई मिश्री को दोनों का एक-एक चम्मच सुबह पानी से खाने के बाद लेना शुरू करना है और फिर अगले दस दिन बाद इसे आप एक दिन छोडकर एक दिन लेना शुरू कर दें-
जब तक ये दवा खत्म होगी आपके अंदर की खोई कमजोरी वापस आ चुकी होगी बस आपको ध्यान रखना है कि आप दवा शुरू करने के दस दिन तक सेक्स से दूर रहे-
परहेज-
इस दवा का प्रयोग करने पर खटाई, बाहर की तली भुनी चीजों से दूर रहे-ख़ास कर चाइनीज फ़ूड बिलकुल भी न सेवन करें यदि कब्ज है तो पहले कब्ज दूर करने के लिए उपाय करना चाहिए फिर इस दवा का प्रयोग शुरू करे-
लाभ-
जो व्यक्ति पचास की उम्र पार कर चुके है उनको अपनी जवानी बरकरार रखने के लिए सिर्फ एक बार अवश्य ही आजमाना चाहिए-
शादी-शुदा को लेते रहने से उसका स्टेमिना बरकरार रहता है-
जो सिर्फ दो मिनट में ही अपना खेल खत्म कर लेते है उनके लिए तो बहुत ही लाभदायक प्रयोग है-अतिरिक्त जानकारी आप मुझसे ले सकते है Whatsup नम्बर दिया गया है बस हम इसका निर्माण कार्य नहीं कर सकते है-
Read More-
स्वप्न दोष क्यों और क्या होता है
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है... धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
अपनी टिप्पणी लिखें...ऊंटगन किसे कहते है
जवाब देंहटाएंये आयुर्वेद दवा है पंसारी से मिल जायेगी ये वीर्य को गाढ़ा करने के साथ स्तम्भन शक्ति को बढ़ाती है
हटाएंCan diabetic impottacy be cure please
जवाब देंहटाएं