Delusion Of Being Pregnant-गर्भवती होने का भ्रम-
इसमें लेडीज को विश्वास होता है कि वो गर्भवती हैं पर वो वास्तव में गर्भवती होती नहीं है -लेडीज को गर्भावस्था के वास्तविक लक्षण जैसे बड़ा हुआ पेट या जी मिचलाना,बढा हुआ स्तन, और यहॉ तक की उसको भ्रूण के हिलने की भावना भी होने लगती है- केवल महिला के मस्तिष्क में इस तरह की भावना दबाव डालने लगती है की वह गर्भवती है-गर्भावस्था का भ्रम होना इसे चिकित्सकीय भाषा में प्सयूटोएसिस भी कहते है-
एक अजीब सा केस आया था ये केस जालौन उत्तर-प्रदेश का है महिला की उम्र 38-40 बर्ष के करीब थी और वो कई बड़े-बड़े बच्चों की माँ थी और वो मुझसे बार-बार एक ही बात कह रही थी डॉक्टर साहब मेरे पेट में बच्चा(baby) है आखिर हमने उसे अल्ट्रासाउंड(Ultrasound) कराने को कहा -
एक अजीब सा केस आया था ये केस जालौन उत्तर-प्रदेश का है महिला की उम्र 38-40 बर्ष के करीब थी और वो कई बड़े-बड़े बच्चों की माँ थी और वो मुझसे बार-बार एक ही बात कह रही थी डॉक्टर साहब मेरे पेट में बच्चा(baby) है आखिर हमने उसे अल्ट्रासाउंड(Ultrasound) कराने को कहा -
अल्ट्रासाउंड में भी कुछ नहीं आया तथा हाथों के स्पर्श से भी गर्भ होने की कोई संभावना नहीं दिख रही थी हमने उससे कहा कि आपको कोई गर्भ नहीं है तो वो नाराज हो गई -कैसे नहीं है बच्चा -मेरे पेट में घूमता है-
केस मुझे समझ आ गया ये केस कांक्यूलस इण्डिका का था इसलिए हमने 'कांक्यूलस इण्डिका1000' की दो खुराकें आधे-आधे घंटे से देने पर -उसका ये गर्भवती होने भ्रम तीन दिन में पूरी तरह समाप्त कर दिया था-
इसे भी देखे-
Bed-wetting-बिस्तर गीला करना
इसे भी देखे-
Bed-wetting-बिस्तर गीला करना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें