मानसिक अवसाद(Depression)से ग्रस्त रोगी बे-सिर पैर की बातें करता है और वो अजीबो गरीब और असामान्य व्यवहार करता हो या जो बहुत चुप हो गया हो और औरों से मिलना जुलना और बात करना छोड़ दे ऐसे भी कई लक्षण होते है जो मानसिक रोगी के ब्यक्ति में नजर आते है-
ये केस भी वक्षस्थल के सिकुड़ने वाली महिला की माँ का है उसे भी क्षय रोग हुआ था जिसे ऐलोपैथिक दवाइयों के प्रयोग से ठीक हो गया ये मान लिया गया था क्यों कि न बुखार था न खांसी, फेफडे साफ़ तथा बलगम कीटाणु रहित पाया गया था-
कुछ समय तो सब कुछ ठीक चला किन्तु 5-6 महिने बाद मरीज की मानसिक दशा(Mentality)बिगड़ने लगी थी उसने एक कमरे से सारा सामान,फरनीचर आदि बाहर निकाल दिया तथा केवल एक छोटी सी चाय की मेज़ फर्श पर रख कर उस पर दोनों हाथों पर सिर को रख कर रात दिन बैठी रोती रहती थी-
यह पूँछने पर कि क्या किसी ने कुछ कहा है या कुछ लेना हैं या कुछ देना है- कुछ खाना है या कहीं जाना-जाना है आदि सभी प्रश्नों का एक ही उत्तर होता, नहीं, नहीं, नहीं-
रोग की हिस्ट्री में क्षय रोग अतिरिक्त कुछ समय पहिले एक बहिन की मृत्यु के अलावा और कोइ खास बात सामने नहीं आई थी - 'ट्रयुवरक्युलीनम 1000' व 'नेट्रम म्यूर30' और 'काली फाँस 30' ने लगभग एक माह में उनको सामान्य जीवन जीने लायक बना दिया था-
मानसिक रोगी के लिए होम्योपैथी उपचार बहुत ही उचित और लाभकारी है किसी भी योग्य चिकित्सक से मानसिक रोगी का इलाज करना चाहिए-
संपर्क पता-
KAAYAKALP
Homoeopathic Clinic & Research Centre
23,Mayur Market, Thatipur, Gwalior(M.P.)-474011
Director & Chief Physician:
Dr.Satish Saxena D.H.B.
Regd.N.o.7407 (M.P.)
Mob : 09977423220(फोन करने का समय - दिन में 12 P.M से शाम 6 P.M)(WHATSUP भी यही नम्बर है)
Dr. Manish Saxena
Mob : -09826392827(फोन करने का समय-सुबह 10A.M से शाम4 P.M.)(WHATSUP भी यही नम्बर है )
Clinic-Phone - 0751-2344259 (C)
प्रस्तुति- Upcharऔर प्रयोग-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें