Raw banana Strengthens yours Immune System
आप सभी पके हुए केले (Banana) के गुणों के बारे में तो जानते ही होगें अपने पाचन तंत्र को तंदुरुस्त बनाने के लिए रोजाना एक केले का सेवन कितना जरुरी होता है लेकिन आज हम आपको पके केले की नहीं बल्कि कच्चे केले (Raw Banana) से होने वाले फायदों से अवगत करा रहे हैं आप पोस्ट को पूरी पढ़े-
कच्चे केले (Raw Banana) का इस्तेमाल अधिकतर कोफ्ता या फिर सब्जी में इस्तेमाल किया जाता है कच्चे केले में पोटैशियम होता है जो हमारे शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली यानि इम्यून सिस्टम (Immune System) को मजबूत बनाने के साथ ही हमारे शरीर को भी दिन-भर चुस्त दुरुस्त बनाता है-कच्चे केले में विटामिन बी6, सी और एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा अधिक होती है-
कच्चे केले (Raw Banana) से होने वाले लाभ-
1- अगर आप अपना वजन कम करना चाहती हैं तो हम आपको रोजाना एक कच्चा केला (Raw Banana) खाने की सलाह देते हैं चूँकि कच्चे केले में फाइबर्स की मात्रा अधिक होती हैं जिससे मोटापा और शरीर की अशुद्धियां साफ हो जाती हैं-
2- कच्चे केले में स्वस्थ स्टार्च और फाइबर होता है जो हमारी आंतों में फंसी अशुद्धियों को बाहर निकालता है और कब्ज की समस्या से निजात दिलाने में मददगार होता है कब्ज की समस्या से अगर आप काफी परेशान रहते हैं तो रोजाना एक कच्चे केले (Raw Banana) का सेवन करें-
3- हम आपको पिछले लेखों में हम आपको बता चुकें हैं कि कच्चे केले में फाइबर होता है तथा फाइबर के अलावा कच्चा केले में कई फायदेमंद पोषक तत्व होते हैं जो कि भूख को कम करने में मदद करता है भूख कम होने की वजह से हम कम खाना खाते हैं और अस्वस्थ्य चीजें खाने से बच जाते हैं-
4- अगर आप भी डायबिटीज की शिकार है और आप अपने शुरुआती स्टेज पर हैं तो ऐसे में आप कच्चा केला (Raw Banana) खाना शुरू कर दें इसके नियमित सेवन से आप डायबिटीज को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं-
5- कच्चे केले के सेवन से पाचन क्रिया सही रहती है कच्चा केला खाने से पाचन तंत्र की रसों में आसानी से स्त्रावण किया जाता है जिससे पाचन क्रिया तंदुरुस्त हो जाती है-
6- कच्चे केले के यह फायदें जानकर इसके लाभ आप समझ ही गए होंगे लेकिन हम आपको एक और लाभ बता दें कि कच्चा केला (Raw Banana) खाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी को भी खत्म किया जा सकता है इसी के साथ हमारी हड्डियों को भी ये मजबूत बनाता है-
7- अब देर किस बात की जब भी बाजार जाए तो आप कच्चा केला लाना न भूलें-
आप इसे भी देखे-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
How to it. I think it not tasty
जवाब देंहटाएंटेस्ट खराब लगे तो हनी मिला लें
हटाएंअदभुत जानकारी
जवाब देंहटाएं