Home Made Abdominal Pain Powders
आज हम आपके लिए लाये है एक पेट दर्द (Abdominal Pain) और गैस के इलाज के लिए एक ऐसा चूर्ण जिसे आप घर पर भी बना कर रख सकते है और फिर जब भी जरुरत पड़े तो निश्चिंत होकर आप इसका प्रयोग करे-
सामग्री-
हींग-10 ग्राम
कालीमिर्च-10 ग्राम
अजवाइन-10 ग्राम
छोटी हरड़-10 ग्राम
शुद्ध सज्जीखार-10 ग्राम
सेंधा नमक-10 ग्राम
आप इन सभी चीजो को बारीक कूट-पीस ले फिर एक महीन कपडे से छान कर फिर इसे एक कांच की शीशी में सुरक्षित रख ले-
मात्रा व सेवन विधि-
पेट दर्द (Abdominal Pain) के लिए एक चम्मच चूर्ण पानी के साथ सुबह-शाम सेवन करें यदि पेट में गैस बढ़े तो भी सेवन करें-
लाभ-
यह चूर्ण वायु तथा वात के छोटे-मोटे रोगों को दूर करता है इसके सेवन से पेट की अग्नि ठीक होती है तथा अपान वायु बाहर निकल जाती है और कब्ज दूर होता है यह बच्चों के लिए भी उपयोगी है-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें