Remove Hair from your Face
आपके चेहरे के बाल (Hair) और जिन अंगों पर आपको बाल पसंद न हों वहां इन्हें निर्भय होकर लगाइए त्वचा पर कोई बुरा प्रभाव नहीं होगा और चेहरे के बालों से हमेशा के लिये छुटकारा मिल जाएगा और इन नुस्खों में प्रयोग करी जाने वाली चीजें आपको आयुर्वेद पंसारी के पास से आसानी से मिल जाएंगी-
सामग्री-
साधारण शंख का चूरा- 20 ग्राम
बर्किया हरताल- 10 ग्राम
मैंनसिल- 10 ग्राम
इन तीनों को पानी में पीस कर लेप बना लीजिए और इसका चमत्कार देखिए कि जिस अंग पर सात दिन लगातार नियमित कुछ घंटे लगा लिया तो उस स्थान पर जीवन भर बाल नहीं उगेंगे-
श्योनाक का प्रयोग-
छोंकर (इसे शमी या श्योनाक भी कहते हैं यह बड़ा पेड़ होता है) के फलों को जो कि लम्बी फलियों के रूप में होते हैं आप इन्हें बारीक पीस कर जिस जगह बाल नहीं चाहिये वहां एक बार हजामत करके लेप कर दें और तीन दिनों तक लगायें आपकी बाल न आने की इच्छा पूरी हो जाएगी-
खुरासानी अजवायन-
खुरासानी अजवायन और अफ़ीम दोनो आधा-आधा ग्राम लें और असली सिरके में घोंट कर लेप बना लें और इस के पांच-सात बार लेप कर लेने से भी जीवन भर बाल नहीं उगते हैं अगर अफ़ीम मिलने में दिक्कत हो तो इसे न प्रयोग करें-
कुसुम्बा तेल + तनाका पावडर-
इस नुस्खे को अपनाने से पहले एक बार बालों को जड़ से निकाल लें और उसके बाद तनाका पाउडर में थोड़ा कुसुमा तेल मिलाकर पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट में थोड़ा हल्दी पाउडर भी डाल लें-जहां भी अनचाहे बाल हों वहां पेस्ट लगाकर सुखने दें-फिर थोड़ा कुसुमा तेल लगा लें-यह उपाय रात को करें-रातभर इस पेस्ट को लगा रहने दे और सुबह इसे धो लें-धीरे-धीरे बाल खत्म हो जाएंगे-
(यहां बताई गई दोनों ही चीजें यानी कुसुमा तेल और तनाका पाउडर किसी भी आयुर्वेदिक दवा की दुकान पर आसानी से मिल जाएंगी )
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें