How can You be Free of Stress
आज लोगों की तनाव (Stress) भरी जिन्दगी है जिन्दगी में काम की भागदौड है या फिर पारिवारिक क्लेश है या मानसिक चिंता से पीड़ित है तो इसका आपके मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव भी पड़ता है जिससे कारण स्मरण शक्ति (Memory) का हास होना स्वाभाविक है और धीरे-धीरे समयानुसार आपके आत्म-विश्वास में कमी होने लगती है-
तो आपको भागमभाग जिन्दगी में इन सभी कमियों को दूर करना भी आवश्यक है वर्ना कुछ समय बाद आपको भूलने जैसी बीमारी से दो-चार होना पड़ता है इस प्रकार का व्यक्ति क्रोध, बैचेनी, सिरदर्द, आत्म-ग्लानी आदि का भी शिकार हो जाता है तो आप सभी के लिए एक नुस्खा है जिसे प्रयोग करके आप अपने मस्तिष्क को शक्तिशाली बनाए-
आवश्यक सामग्री-
शंखपुष्पी - 100 ग्राम
प्रयोग विधि-
शंखपुष्पी - 100 ग्राम
ब्राह्मी - 100 ग्राम
गिलोय - 100 ग्राम
आंवला - 100 ग्राम (सूखा हुआ)
जटामासी - 100 ग्राम (सभी सामग्री आयुर्वेद जड़ी-बूटी विक्रेता से आसानी से प्राप्त)
उपरोक्त सभी सामग्री को महीन कूट-पीस करछान कर एक एयर टाईट कांच के बर्तन में रख ले और प्रतिदिन इसकी एक-एक चम्मच मात्रा शहद या जल या आंवले के शरबत के साथ दिन में तीन बार ले तथा बच्चो को इसकी मात्रा आधा चम्मच दे - गर्भवती महिला यदि गर्भ-काल में नियमित सेवन करती है तो होने वाला बच्चा हर प्रकार से स्वस्थ और मानसिक रोगों मुक्त रहता है-वृद्ध भी इसका सेवन कर सकते है और ये पूर्ण रूप से सुरक्षित प्रयोग है -
Read Next Post-
नारियल तेल के अदभुत प्रयोग
Read Next Post-
नारियल तेल के अदभुत प्रयोग
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है... धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
बहुत अच्छी लाभप्रद जानकारी प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंआपको जन्मदिन की बहुत -बहुत हार्दिक शुभकामनाएं !
Thnx
हटाएं