हमारे आस-पास बहुत सी ऐसी चीजे मौजूद है लेकिन हम इनकी उपयोगिता को लेकर अनजान रहते है और जब कहीं पढने को मिला जाता है तब आपको पता होता है कि अरे ये तो हमें पता ही नहीं था जी हाँ हम बात कर रहे है बर्फ के बारे में आप बर्फ(Ice)के कुछ प्रयोगों को जानकार आश्चर्यचकित रह जायेगें-
बर्फ(Ice)का उपयोग-
1- आजकल भागमभाग भरी जिन्दगी में बहुत सी महिलाओं के पास मेकअप का समय नहीं होता है और इस लापरवाही में आपकी त्वचा ढीली पड़ जाती है तो आप को जब भी समय मिले एक बर्फ का छोटा-सा टुकड़ा लेकर उसे किसी कपड़े में(मखमल)लपेट चेहरे पर लगाइए इससे आपके चेहरे की त्वचा टाइट होगी तथा यह बर्फ का टुकड़ा आपकी त्वचा में ऐसा निखार ला देगा जो और कहीं नहीं मिलेगा तो देर किस बात की आज से ही आजमाना शुरू कर दें-
2- यदि आपको शरीर में कहीं पर भी चोट लग गई है और खून निकल रहा है तो उस जगह बर्फ मसलने से खून बहना बंद हो जाता है-अंदरुनी यानी गुम चोट लगने पर बर्फ लगाने से खून नहीं जमता व दर्द भी कम होता है-
3- यदि आपको शरीर में कही काँटा चुभ गया है तो कांटा चुभने पर बर्फ लगाकर उस हिस्से को आप सुन्न कर ले फिर आप कांटा या फांस आसानी से निकालें काँटा आसानी से निकल जाएगा और दर्द भी नहीं होगा-
4- यदि आइब्रो बनवाते समय आपको अधिक दर्द होता है तो एक बर्फ का टुकड़ा आइब्रो के चारों और घिस लीजिए इससे यह हिस्सा थोड़ी देर के लिए सुन्न हो जाएगा और आपको दर्द भी नहीं होगा-यही तरीका शरीर के किसी और हिस्से पर भी आप लागू कर सकते हैं-
5- नाक से खून आने पर बर्फ को कपड़े में लेकर नाक के ऊपर चारों और रखें आप देखेगें कि थोड़ी देर में खून निकलना बंद हो जाता है-
6- प्लास्टिक में बर्फ का टुकड़ा लपेटकर सिर पर रखने से आपको सिरदर्द में राहत मिलती है तथा जिन लोगों को कडवी दवा खाने से परहेज है तो आप कड़वी दवाई खाने से पहले मुंह में बर्फ का टुकड़ा रख लें आपको दवाई कड़वी ही नहीं लगेगी-
7- आंखों के काले घेरे दूर करने के लिए खीरे के रस और गुलाब जल को मिलाकर आप बर्फ जमा लीजिए तथा फिर उस टुकड़े से काले घेरों पर मालिश करे यकीन माने आपकी ये समस्या बहुत जल्द दूर होगी-
8- ज्यादा देर मोबाइल या कंप्यूटर चलाने के बाद आपकी आंखें दर्द कर रही हैं तो बर्फ के टुकड़े को अपनी आंखों पर रखिए आपको जल्द ही राहत मिलेगी और पैरों की एड़ियों में बहुत ज्यादा तीखा दर्द हो तो बर्फ की क्यूब मलने से आपको अवश्य ही आराम मिलेगा-
9- शरीर में किसी स्थान पर जल जाने के तुरंत बाद बर्फ का टुकड़ा जले हुए स्थान पर लगाने से छाले और जलन शांत होता है और निशान भी गहरा नही पड़ता है-
10- यदि आपने बहुत ज्यादा खा लिया है और खाना पच नहीं रहा है तो थोड़ा-सा बर्फ का टुकड़ा खा ले आपका खाना शीघ्र पच जाएगा और धीरे-धीरे बर्फ का टुकड़ा चूसने से उल्टी भी बंद हो जाती है-बर्फ का टुकड़ा गले के बाहर धीरे-धीरे मलने से गले की खराश ठीक हो जाती है-
Upcharऔर प्रयोग-
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें