आप सभी जानते ही होगें कि पुराने ज़माने में घर में ही उपचार कर लिया जाता था हमारी दादी घर के रसोई(Kitchen)के समान से ही दवा बना लेती थी ऐसी कई दवा है जो घर में ही आपके रसोई में मिल जाती है हमारे घर की रसोई औषधियों का खजाना है कई घरेलू चीजें ऐसी हैं जिनका उपयोग करके हम छोटी-मोटी हेल्थ प्रॉब्लम्स को आसानी से ठीक कर सकते हैं आइये जानते है कुछ ऐसे घरेलू उपयोग-
घरेलू किचन(Kitchen)और उपचार-
1- क्या आपको पता है कि मक्खन में थोड़ा सा केसर मिलाकर रोजाना लगाने से आपके काले होंठ भी गुलाबी होने लगते हैं और इसमें लालिमा आने लगती है तो देर किस बात की कल से ही शुरू करें और अप्रत्यासित लाभ लें-
2- यदि आप मुंह की बदबू से परेशान हों तो फिर जादा परेशान न हो किचन से आप दालचीनी का टुकड़ा मुंह में रखें मुंह की बदबू तुरंत दूर हो जाती है वैसे तो साधारणतया तो लोंग,इलायची भी मुंह में रखने से आराम मिलता है -
3- जोड़ों का दर्द है तो लहसुन के तेल में थोड़ी हींग और अजवाइन डालकर पकाकर लगाने से जोड़ों का दर्द दूर हो जाता है तथा सरसों के तेल में लहसुन को पका कर लागने से भी आराम मिलता है-
4- लाल टमाटर और खीरा के साथ करेले का जूस लेने से मधुमेह दूर रहता है और फिर कभी नहीं होता -
5- अजवाइन को पीसकर उसका गाढ़ा लेप लगाने से सभी तरह के चमड़ी के रोग दूर हो जाते हैं और लौंग का तेल किसी भी तरह कि चमड़ी के दाग धब्बे को दूर करता है-
6- ऐलोवेरा और आंवला का जूस मिलाकर पीने से खून साफ होता है और पेट की सभी बीमारियां दूर होती हैं-
7- यदि आप कफ से पीड़ित हों और खांसी बहुत परेशान कर रही हो तो अजवाइन की भाप लें आपका कफ बाहर हो जाएगा और थोड़ा सा अांवला और एक ग्राम हल्दी मिलाकर लेने से सर्दी और कफ की तकलीफ में तुरंत आराम होता है-
8- रोज सुबह खाली पेट दस तुलसी के पत्तों का सेवन करने से शरीर स्वस्थ रहता है और कोई बीमारी नहीं होती तथा आप सुन्दर एवं स्वास्थ्य रहते है-
9- रोज खाने के बाद छाछ पीने से कोई रोग नहीं होता है और चेहरे पर लालिमा आती है और छाछ में हींग, सेंधा नमक व जीरा डालकर पीने से हर तरह के रोग दूर हो जाते हैं-
10- नीम के सात पत्ते खाली पेट चबाने से डायबिटीज दूर हो जाती है दस ग्राम गाजर के रस में बीस ग्राम आंवला रस मिलाकर पीने से ब्लड प्रेशर और दिल के रोगों में अाराम मिलता है-
11- दालचीनी का पाउडर पानी के साथ लेने पर दस्त में आराम हो जाता है और गुड़ में थोड़ी अजवाइन मिलाकर लेने से एसिडिटी में राहत मिलती है-
12- छाछ में पांच ग्राम अजवाइन का चूर्ण मिलाकर लेने से पेट के कीड़े मर जाते हैं और सुबह- शाम खाली पेट जामुन की गुठली का रस पीने से डायबिटीज में आराम मिलता है-
13- यदि आप बहती नाक से जादा परेशान हों तो युकेलिप्टस का तेल रूमाल में डालकर सूंघे आपको अवश्य ही आराम मिलेगा-
14- बेसन में थोड़ा सा नींबू का रस, शहद और पानी मिलाकर लेप बनाकर कुछ दिन तक लगाने से चेहरा सुंदर और आकर्षक लगता है-
15- यदि आपको डायबिटीज की शिकायत है तो सुबह-शाम खाली पेट जामुन की गुठली का रस पीने से डायबिटीज में आराम मिलता है-
13- यदि आप बहती नाक से जादा परेशान हों तो युकेलिप्टस का तेल रूमाल में डालकर सूंघे आपको अवश्य ही आराम मिलेगा-
14- बेसन में थोड़ा सा नींबू का रस, शहद और पानी मिलाकर लेप बनाकर कुछ दिन तक लगाने से चेहरा सुंदर और आकर्षक लगता है-
15- यदि आपको डायबिटीज की शिकायत है तो सुबह-शाम खाली पेट जामुन की गुठली का रस पीने से डायबिटीज में आराम मिलता है-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें