What to do when Ejaculation
स्वप्नदोष (Ejaculation) होना एक प्रकार की प्राकृतिक प्रक्रिया है और साधारण-तया इसमें किसी उपचार की आवश्यकता नहीं होती है इसमें व्यक्ति जैसे-जैसे परिपक्व होता है स्वप्नदोष या इसकी बारंबारता धीरे-धीेरे कम हो जाती है हाँ यदि अत्यधिक वीर्य का क्षरण होता है तो फिर किसी भी व्यक्ति को नजदीकी एडोलेसेंट क्लीनिक या अस्पताल में डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए-
स्वप्न दोष (Ejaculation) होने पर क्या उपाय करें-
1- सात्विक भोजन, गर्म, तली-भुनी, मसालेदार युक्त चीजों से परहेज, सूप (सब्जियों के) व फलों के जूस का अधिक इस्तेमाल, दूध, दही का सेवन, खाने में सलाद का प्रयोग करना चाहिए-
2- पेट व पीठ के निचले भाग पर गर्म-ठंडा सेंक करते रहने से स्वप्नदोष (Ejaculation) में विशेष लाभ मिलता है-
3- आप अपने दिमाग में यौन विषय का विचार तक न आने दें आप हमेशा दिमाग को अच्छे कामों और विचारों में उलझाए रखें ताकि गंदे और यौन संबंधी कोई भी विचार आ ही न सकें उन सभी मित्रो से दूर रहना शुरू करें जो अश्लील बातें करते हो-आपको अपने दिमाक को किसी भी तरह अश्लीलता से दूर ही रखना है-
4- एक दूसरा कारण भी होता है कब्ज होना यानी कि मलाशय में मल का सड़ना-स्वप्न दोष वाले रोगी को बस दो बातों का खयाल रखना चाहिए-एक तो अपने दिमाग को साफ रखना और दूसरा अपने पेट साफ रखना आवश्यक है-
5- स्वप्न दोष के रोगी का बिना किसी दवा से उपचार उसके लिए संयमित आहार, योगासन, ध्यान व सात्विक विचार हैं-
6- यदि आप स्वप्न दोष से पीड़ित हैं तो आपको रोजाना व्यायाम करने की आदत डालनी चाहिए क्यूंकि रोजाना व्यायाम करने से भी शारीरिक ऊर्जा का सही इस्तेमाल होता है और आप स्वप्न दोष से बच सकते हैं क्योकि व्यायाम द्वारा शरीर थके होने पर अच्छी नींद आने की सम्भावना अधिक होती है-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
sir meri age 19 varsh hai aar mujhe mahine me ten se char bar sapna dosh ho jata hai sir koi upay btaeye
जवाब देंहटाएंसर मेरा काम से कम 15 बार हो जाता है महीने में , उपाय है कुछ
जवाब देंहटाएं