Stubborn Spike Acne Treatment from Bach Flower Remedies
अपेक्षा संघवी की उम्र 20 साल थी वास्तव में यह केस मेरी एक चिकित्सक मित्र की बेटी का है अपेक्षा को चहेरे पर कील मुहाँसे (Acne) बड़े परेशान करते थे और वो जितना प्रयत्न करती उससे छुटकारा पाने का वो उतने तेजी से फैलते थे चूंकि अपेक्षा संघवी की माँ चिकित्सक है इसलिए उन्होंने हर तरह से इसकी चिकित्सा की किन्तु कोई लाभ नहीं हुआ-
अपेक्षा संघवी की माँ की माँ ने घरेलू नुस्खों से लेकर, आयुर्वेद और स्किन स्पेस्लिस्ट और ब्यूटी स्पेस्लिस्ट हर जगह से इलाज करवाया पर वांछित लाभ नही मिल पाया था अपेक्षा संघवी कील मुहाँसे (Acne) के कारण बहुत परेशान रहने लगी थी-कॉलेज आने जाने में परेशानी होने लगी-
एक दिन उनकी माँ से मुलाक़ात में ऐसे ही पूछ लिया कि बेटी की पढ़ाई का क्या हाल है तब बड़े दुखी मन से मुझे इस केस के बारे में बताया हमने कहा क्या मै आपकी बेटी को कील मुहाँसे (Acne) के लिए कुछ बेच फ्लावर का कम्बीनेशन दे सकती हूँ हो सकता है मै उसकी परेशानी दूर कर सकूँ उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया तब मैंने उसे बेच फ्लॉवर का कॉम्बिनेशन 15 दिन के लिए दिया तथा साथ मे भोजन में फाइबर युक्त आहार ओर जंक फूड बन्द कर दें यह हिदायत भी दिया-
पंद्रह दिन बीतने के बाद अपेक्षा संधवी ने मुझे बताया कि मेरे पुराने कील मुहाँसे (Acne) सूख गए है और नए मुहाँसे बनना भी बन्द है तब इसके बाद मुहासों के दाग और क्लियर स्किन के लिए हमने अपेक्षा को दूसरा कॉम्बिनेशन बनाकर दिया-आज वह स्वस्थ है और उसे मुंहासे से हमेशा के लिए छुटकारा मिल गया है-
आपको या आपके किसी जान पहचान के लोगों में भी इस प्रकार की समस्या है तो आप एक बार बेच फ्लावर चिकित्सा अवश्य आजमायें-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है... धन्यवाद।
Chetna Kanchan Bhagat Mumbai
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें