Homeopathy Treatment for Childre's Stutter
ग्वालियर के ए.जी. आफिस में शर्मा जी आडिटर थे तथा शास्त्री नगर के शासकीय आवासों में ही उनका निवास स्थान था उस समय ठाठीपुर में ऐसा बाजार भी विकसित नहीं हुआ था जैसा कि आजकल है इसलिए उनको बाजार-हाट के लिए मुरार (ग्वालियर) ही आना पड़ता था-
एक बार शर्मा जी अपनी दवा लेने के लिए मेरे पास आये साथ में उनका चार वर्ष का बेटा भी था-दवा ले कर चलते वक्त शर्मा जी ने अपने बच्चे से कहा कि डॉक्टर अंकल को नमस्ते करो तो बच्चा हकलाते हुए बोला- अंकिल ननननमस्ते-
तब मैने कहा देखो बेटे-हम तो ऐसे नमस्ते करते नहीं है यह कह कर मैने उसे "स्ट्रैमानियम1000" की दो पुड़ियाँ दे दी और कहा कि आधे-आधे घन्टे से दो बार अभी दे दो-उस समय दिन के ग्यारह बजे थे-इसलिए सौदा-सामान लेते-लेते शर्मा जी को काफी समय लग गया था-
लौटते-लौटते शर्मा जी को दो बज गए और संयोग से एक अन्य परिचित भी उन्हें मिल गए तो उन्होंने बच्चे को उनसे नमस्कार करने को कहा और बच्चे ने बिना हकलाये सीधे-सीधे नमस्कार कर लिया-अब तो शर्मा जी के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा-उस दिन रविवार था सो मै क्लिनिक पर केवल दोपहर दो बजे तक ही बैठता था शर्मा जी लौटते वक्त मेरे पास आये और बच्चे को मुझसे नमस्ते करने को कहा और उसने शुद्ध उच्चारण के साथ मुझसे नमस्कार कर लिया-
मैने बच्चे से कहा-यह हुई न कुछ बात और आशीर्वाद दे दिया "सदा सुखी भव !"
प्रस्तुत सभी लेख और प्रयोग मेरे जीवन काल के सत्य अनुभव से जुड़े है उनका उल्लेख किया है कथा या कहानी पे आधारित नहीं है-
मेरा सम्पर्क पता-
कृपया रोगी ही फोन करे ताकि उसके लक्षण (Symptoms) को जाना जा सके केवल सिर्फ जानकारी मात्र के लिए डिस्टर्व न करे-आप यहाँ फोन कर सकते है-
KAAYAKALP
Homoeopathic Clinic & Research Centre
23-Mayur Market, Thatipur, Gwalior(M.P.)-474011
Director & Chief Physician:
Dr.Satish Saxena D.H.B.
Regd.N.o.7407 (M.P.)
Mob :- 09977423220 (फोन करने का समय-दिन में 12 P.M से शाम 6 P.M)(WHATSUP भी यही नम्बर है)
Dr. Manish Saxena
Mob :- 09826392827 (फोन करने का समय-सुबह 10A.M से शाम4 P.M.)(WHATSUP भी यही नम्बर है )
Clinic-Phone- 0751-2344259 (C)
Residence Phone- 0751-2342827 (R)
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है... धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें