You Losing Self Confidence
आज हम एक ऐसे केस की चर्चा आपसे कर रहे है ये केस एक डॉक्टर का है बात दरअसल ये है कि पिछले साल हमारा जाना अहमदाबाद हुआ वहां हमारे जीजाजी के मित्र है डॉक्टर जिग्नेश शाह तो उनसे हमारा मिलना हुआ जिग्नेश जी एक अच्छे डॉक्टर है और उनकी प्रेक्टिस भी अच्छी चल रही है लेकिन आगे वो PG करने का सोच रहे थे पर काम की व्यस्तता और तनाव से PG में ब्रेक लेना चाहते थे-
उनका तनाव इत्तना ज्यादा बढ़ गया था कि उन्हें काम करने की रुचि खत्म होती जा रही थी हालांकि बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले जिग्नेशजी अब सबसे कहते फिरते थे कि डॉक्टर ना बनता तो अच्छा था वह खुद भी डॉक्टर थे और अपनी तकलीफ के लिए एंटी स्ट्रेस ओर डिप्रेशन की ट्रीटमेंट भी ले रहे थे-
जब यह बात मुझे बताई गई और मैने उनसे बातचीत की तब मुझे पता चला कि स्ट्रेस की वजह से उन्हें लेक ऑफ कॉन्फिडेंस हो गया है तब इसे मेंन सिम्पटम और् दूसरे सिम्पटम्स देखकर उनको 40 दिन के लिए एक बेचफ्लॉवर कॉम्बिनेशन बनाकर दिया-
चूँकि डॉक्टर साहब इसी व्यसाय से है और सटीक डायग्नोसिस ओर इलाज का महत्व समझते है इन्होंने ना सिर्फ दवाई प्रोपरली खाई बल्कि हर हफ्ते मुझे अपडेट भी करते रहे उन्होंने अपनी छोटी से छोटी बात नोट करके मुझे बताई और इस केस में हमे अपेक्षाकृत जल्दी रिजल्ट्स मालूम पडे तथा उनकी निराशा और नीरसता दूर हुई-
अब उन्हें काम करने में मजा आने लगा तथा वो भविष्य के प्लानिंग करने लगे और आगे की पढ़ाई जारी रखी तथा 40 दिन बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा और फिर हमने उन्हें एक दूसरा कॉम्बिनेशन एक महीने के लिए दिया जो कि पढाई में कान्फिडेंस के लिए था-
अगर आपके आस-पास भी इस प्रकार का कोई रोगी है तो आप बेच फ्लावर ट्रीटमेंट अवश्य आजमायें-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है... धन्यवाद।
Chetna Kanchan Bhagat Mumbai
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें