Home Remedies for Worms in Teeth
आज कल करीब नब्बे फीसदी लोगों को दांतों की समस्या (Dental Problems) से जुड़ी कोई न कोई बीमारी या परेशानी होती है और दिक्कत होने पर ही डेंटिस (Dentist) के पास जाना पसंद करते हैं आप हमेशा आप छ महीने में रेग्युलर चेकअप कराते रहें चेकअप कराने से दांतों की ज्यादातर बीमारियों को काफी हद तक Serious बनने रोका जा सकता है तथा आपको अपने दाँतो में नित्यप्रति दिन में दो बार और लगभग दो मिनट या इससे ज्यादा ब्रश करना चाहिए और ब्रश को आगे से पीछे तक दांतों के सभी हिस्से की सफाई हो इस तरह से ब्रश करना आवश्यक है साथ ही ब्रश के बाद आपको अपनी जीभ को भी साफ़ रखना चाहिए-
दांत में कीड़ा (Tooth worm) लगना-
आप जानते है कि हमारे मुंह में आम तौर पर न दिखाई देने बाले Bacteria रहते हैं खाने के बाद अगर हम कुल्ला या ब्रश न करें तो खाने के कुछ कण मुंह में रह जाते हैं खाने के 20 मिनटों के अंदर ही बैक्टीरिया मीठी या स्टार्च वाली चीजों को Acid में बदल देते हैं तब एसिड और मुंह की लार मिलकर एक चिपचिपा पदार्थ (Plaque) बनाते हैं यह कुछ दांतों पर चिपक जाता है यदि काफी दिनों तक दांतों की ढंग से सफाई न हो तो यह प्लाक सख्त होकर Tarator बन जाता है इसके बाद फिर ये दांतों व मसूड़ों (Gum) को खराब करने लगता है ये Plaque का बैक्टीरिया जब दांतों में सूराख (Cavity) कर देता है तो इसे ही कीड़ा लगना (कैरीज) कहते हैं-
कीड़ा (Worm) लगने से बचाव-
कीड़ा लगने से बचने का सबसे सही तरीका है कि रात को ब्रश (Brush) करके सोएं तथा मीठी और स्टार्च (Starch) आदि की चीजें कम खाएं और बार-बार न खाएं यदि आप मीठी चीजें खातें हैं तो फिर खाने के बाद कुल्ला करें, ब्रश करें दांतों की अच्छी तरह सफाई करें यदि आपको दांतों पर काले-भूरे धब्बे नजर आयें और ठंडा-गरम लगने लगे तो आपको कैविटी हो सकती है इस हालत में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं शुरुआत में ही ध्यान देने पर कैविटी (Cavity) बढ़ने से रुक जाती है-
दांत दर्द में तुरंत राहत के लिए-
अगर दांत में दर्द (Pain) हो रहा हो तो पैरासिटामोल, एस्प्रिन, इबो-प्रोफिन आदि ले सकते हैं और दवा न होने पर लौंग (Cloves) को दाढ़ पर दबा सकते हैं या फिर लौंग का तेल भी लगा सकते हैं थोड़ी देर में ही लौंग मसूड़ों के दर्द से राहत दिलाता है बाद में Dental Problems के लिए आप डॉक्टर के पास जाकर दिखाएँ और अगर फिलिंग (Filling) की आवश्यकता है तो फिर लापरवाही न करें फिलिंग अवश्य ही कराएं-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें