Itching and Scalp in the Head
आइये आपसे एक और केस की चर्चा करते है रोहिणी जी एक महिला है रोहिणी जी वर्किंग वुमन है तथा काफी उत्साही ओर प्रसन्नचित रहने वाली स्वभाव की महिला है रोहिणी जी को पिछले चार साल से सर में खुजली (Itching) और रूसी (Dandruff) की समस्या थी-
उनके सर में असहय खुजली के चलते वो खुजाने से स्वयम को रोक नही सकती थी और अक्सर शर्मिंदा महसूस करती थी तथा खुजा खुजा के उनके स्काल्प (Scalp) पर जख्म से हो गए थे यू लगता जैसे उन्होंने स्काल्प की त्वचा खुरच दी हो काफी दवा करवाई पर उनको असर नही हो रहा था-
और अब उनके मुताबिक उन्हें आदत सी पड़ गई थी नाखून काट दिए तो पेह से खुजलाती थी यह केस स्टडी करने के बाद मुझे समझ आ गया कि रोहिणी जी की असली तकलीफ खुजली (Itching) होना नही पर खुजली करने से स्वयम को ना रोक पाना है-
उसी मेंन सिम्पटम्स ओर दूसरे सिम्टम्स को देखकर मेने उनको बेचफ्लॉवर कॉम्बिनेशन दिन में तीन बार लेने को दिया और साथ मे एक दूसरा कॉम्बिनेशन उनको बालो में तेल के साथ शेम्पू करने से पहले लगाने को दिया-
एक हफ्ते में ही उनकी सर में जख्म भर गए और खुजली आना कम हो गया तथा एक महीने बाद हमे उन्होंने सूचित किया गया कि उनकी सर खुजलाने की आदत भी खत्म हो गयी है-
बैच फ्लावर चिकित्सा में इस प्रकार के रोगों का निदान बिना किसी साइड इफेक्ट के है और ये सबसे उत्तम चिकित्सा है अगर आपके समाज या परिवार में इस प्रकार की कोई समस्या है तो आप बेच फ्लावर ट्रीटमेंट अवश्य आजमायें-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है... धन्यवाद।
Chetna Kanchan Bhagat Mumbai
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें