Kidney Cleanser Tea
आज हम आपको एक बेहद सस्ती और सुलभ तथा जटिल से जटिल रोगों में भी चमत्कारिक असर दिखाती है इस प्रकार की हम आपको चाय बनाना बता रहे है वो स्वास्थ लाभ के हिसाब से बड़ी उपयोगी और निराप्रद है जी हाँ हम लेमन ग्रास से बनी चाय के बारे में ही बात कर रहे है जो आपको किन-किन रोगों में प्रभावशाली है इसका भी वर्णन करेगे इसे किडनी क्लींजर चाय (Kidney Cleanser Tea) के नाम से भी जाना जाता है-
नींबू घास में कैंसर सहित कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने वाले गुण होते है इसमें अद्भुत एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते है जिसके कारण मानव शरीर में कई गंभीर रोगों के लिए जिम्मेदार अणुओं के स्वरूप में परिवर्तन लाकर उन्हें न सिर्फ स्थिर किया जाता है बल्कि कुछ मामलों में यह रोगाणुओं को अपने में समाहित भी कर लेती है-
लेमनग्रास एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेंटरी, एंटी-सेप्टिक और विटामिन सी जैसे औषधीय गुणों से भरपूर और इसमें कई रोगों से लड़ने की क्षमता होती है यह शरीर से विषाक्त पदार्थो को नष्ट करता है और शरीर को स्वच्छ करने में मदद करता है ताजे या सूखे दोनों तरह के लेमन ग्रास का प्रयोग किया जा सकता है इसका तना पत्तेदार प्याज की तरह होता है और जब इसे टुकड़ों में काटा जाता है तब इसकी खट्टी सुगंध फैलती है और इसका फ्लेवर नींबू की तरह होता है आइए लेमन ग्रास के द्वारा किडनी क्लींजर चाय और उसके लाभों के बारे में आपको जानकारी देती हूँ-
किडनी क्लींजर चाय (Kidney Cleanser Tea) के लाभ-
कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) को नियंत्रित करना-
यह धमनियों में जमे हुए कॉलेस्ट्रॉल को बाहर निकालकर किसी भी तरह की जानलेवा और गंभीर बीमारी का समाधान करने में मदद करता है-
किडनी स्टोन (Kidney Stone) -
यह चाय पीने से किडनी में जमा हुए नाइट्रेट और टॉक्सिन्स आदि बाहर निकालते है जिस कारण किडनी स्टोन का खतरा कम हो जाता है-
खून जमने (Formation of Blood) में मददगार-
भूट्टे के रेशे में विटामिन के होता है जो कि खून के जमने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है और इससे चोट लगने पर रक्त भी कम बहता है-
मधुमेह (Diabetes) को नियंत्रित-
यह रक्त में इंसुलिन की मात्रा को बेलेंस करता है जिससे डायबिटीज कंट्रोल में रहता है-
खाना पचाने (Food Digester) में मददगार-
यह चाय हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में काफी मददगार होते हैं यह खाने को सही तरह से पचाने के साथ ही भूख को भी बढ़ाते है-
दिल की बीमारियों (Heart Diseases) से बचाने में मददगार-
यह चाय हमारे शरीर में बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के साथ ही मोटापे को भी कम करने में मदद करते हैं इतना ही नहीं यह ब्लैडर में माइक्रोब्स के कारण पैदा हुए इंफेक्शन को भी ठीक करती हैं-
लिवर बूस्टर (Liver Booster) -
यह चाय लिवर बूस्टर भी है जिससे हमें प्रतिदिन ताजगी महसूस होती है-
सुंदर चमकती त्वचा (Beautiful Skin) -
यह चाय कील मुहाँसे घटाती है और चमकदार त्वचा प्रदान करती है-
किडनी क्लींजर चाय बनाने की विधि-
लेमन ग्रास (Lemon Grass)- 100 ग्राम
भुट्टे के रेशे (Maize Fibers)- 100 ग्राम
जौ (Barley)- 100 ग्राम
उपरोक्त सभी सामग्री को आप एक साथ मिलाकर रख ले वैसे आप लेमन ग्रास ओर भुट्टे के रेशे आप सूखे हुए भी ले सकते है लेकिन अगर ताजा मिल जाए तो और भी बहेतर होगा अब आप रातको 10 ग्राम मिश्रण 2 कप पानी मे भिगो दें तथा सुबह पानी उबाल कर एक कप बन जाए तब इसे छान कर पिये अगर आप चाहे तो इसमें कोई भी स्वीटनर मिला सकते है-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है... धन्यवाद।
Chetna Kanchan Bhagat Mumbai
Hello
जवाब देंहटाएंKya market Mai milne wali lepten ki Lemon tea bhi labhkari hai
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी प्रस्तुति हेतु धन्यवाद
जवाब देंहटाएं