Make Clothes Soap even at Home
दिनों दिन बढते हुए इस महंगाई के युग में भी आप अपने घर पर कपडे धोने का साबुन (Clothes Soap) भी बना सकते हैं बाजार में बिकने वाला साबुन आपके हाथों को भी नुकसान पंहुचाता है तथा घर पर आप इसे कम लागत में भी बना सकते है आज यही जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गई है-
कपडे धोने का साबुन (Clothes Soap) कैसे बनायें-
सामग्री-
नारियल तेल (Coconut Oil) -1 किलो
कास्टिक पोटाश (Kastic Potash) -250 ग्राम
चने का बेसन (Gram Flour) - 250 ग्राम
पानी (Water) -1 लीटर
रंग (तेल में घुलने वाला) - 2 ग्राम (1 चुटकी)
सेंट (इच्छानुसार) - जिसकी खुशबू आप को पसंद हो
सबसे पहले आप एक प्लास्टिक का बर्तन लें और एक लीटर पानी में 250 ग्राम कास्टिक पोटाश (Kastic Potash) डालकर खूब अच्छी तरह लकड़ी से चला कर घोल ले ये गाढ़ा लेई के सामान बन जाता है अब इसे आप 6 घंटे के लिए ठंडा होने को रख दे-
अब आप किसी दूसरे बर्तन में एक किलो नारियल के तेल (Coconut Oil) में 250 ग्राम चने का बेसन (Gram Flour) डालकर इस तरह मिलाये कि बेसन की गाँठ बिलकुल भी न रहे साथ ही तेल में घुलने वाला अपनी मनपसंद का रंग (Favorite color) डाल दें और जो भी खुशबू (scent) आप पसंद करते है-उसे भी मिला दें-अब 6 घंटे बाद ठंडा हुआ कास्टिक पोटाश के घोल को धीरे-धीरे नारियल के तेल में मिक्स बेसन के घोल में डाले और किसी लकड़ी के डंडे से तेजी से घुटाई करते जाए आपकी सुविधा के लिए आप किसी और का सहारा ले तो आसान होगा अब आपका ये घोल गाढे से पेस्ट (Paste) के रूप में परिवर्तित होता जाएगा पांच से सात मिनट से कम ये घुटाई नहीं करनी है-जितनी घुटाई की जाएगी उतना ही अच्छा साबुन (Soap) बनेगा वैसे यह कार्य दो व्यक्ति अच्छी तरह कर सकते है-
अब जब ये गाढ़ा सा पेस्ट तैयार हो गया है तो आप इसे किसी लकड़ी के सांचे या बर्तन में जिसमे भी आपको ये साबुन ज़माना है भर कर दस-बारह घंटे के लिए रख दे जब पूरी तरह साबुन जम जाए आप अपने हिसाब से इसे टिकिया के रूप में काट कर रख ले और किसी रैपर में लपेट दे-ये कोकोनेट आयल सोप (Coconut Oil Soap) आपके थोड़े से प्रयास से आपका एक कपडे धोने का साबुन बन गया है-
एक और तरीका साबुन (Clothes Soap) बनाने का-
सोयाबीन तेल (Soybean oil) - 500 ग्राम
नारियल तेल (Coconut oil) - 500 ग्राम
कास्टिक सोडा (Caustic soda) - 100 ग्राम
घुलनशील रंग (Soluble color) - आवश्यकतानुसार
ग्लिसरीन (Glesrin) - 10ग्राम
सुगंध (Perfume) - 5 ग्राम
बनाने की विधि-
सबसे पहले सोयाबीन व नारियल के तेल को एक बर्तन में मिलाकर कडाही में गुनगुना गर्म करे इसके बाद एक लीटर पानी में कास्टिक सोडा मिलाकर इसे तेल में मिलाते हुए घोंटते जाए यदि पानी ज्यादा हो तो नमक का छिडकाव करे इससे साबुन पेस्ट और पानी अलग अलग हो जायेगे-
अब साबुन (Soap) पेस्ट अलग निकालकर इसमे रंग, गलेसरिन व सुगंध मिलकर प्लास्टिक डिब्बे में रख ले अब ये तीन दिन में साबुन जम जायेगा अब आप इसे तार से कटिंग करके डाई के जरिए मनचाहा आकर दे सकते है-
सावधानियां-
कास्टिक पोटाश अथवा इसके घोल को हाथ से न छुए तथा कास्टिक पोटाश को खुला ना छोड़े-
एल्युमीनियम या अन्य धातु के बर्तन का प्रयोग ना करे-
कास्टिक पोटाश के घोल को कम से कम पांच छ घंटे ठंडा होने के बाद ही बेसन के घोल में सोप बनाने हेतु मिलाए-गर्म में मिलाने से घोल फट सकता है तथा जमने में भी दिक्कत हो सकती है-
यदि कास्टिक पोटाश उपलब्ध नहीं होता है तो इसके स्थान पर 175 ग्राम से 200 ग्राम ताक कास्टिक सोडा भी इस्तेमाल किया जा सकता है ऐसे स्थिति में 50 ग्राम ग्लिसरीन भी इस्तेमाल की जाती है गाढ़ा पेस्ट बन जाने पर ग्लिसरीन धार से डालकर पेस्ट में मिक्स की जाती है-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है... धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
Yadi kastik ka ghol 6ghante se Jada huaa to
जवाब देंहटाएं