Treatment of Foot Stiffness
हम आपसे एक केस की और चर्चा करते है यह केस मेरे एक पेशेंट के हसबैंड का है वो एक बिजनेसमेन हैं तथा अंधेरी में रहते है और वसाई में इनकी प्लास्टिक मोल्डिंग की फैक्ट्री है जिनका नाम चेतन शाह है वो अंधेरी से फेक्ट्री जाने के लिए लोकल ट्रेन से जाते थे जो कि एक घण्टे का सफर है ये उनका रोजमर्रा का कार्यक्रम था-
लेकिन अचानक उनको एक समस्या हो गई ट्रेन में बैठ कर जब उनको वसई उतरना हो और वो उतरने के लिए खड़े होते थे तब इनके राइट पैर घुटनो से लेकर् एडी तक पूरी अकड़ (जकडन) जाता था और सबसे बड़ी बात थी वो खड़े होने के बावजूद भी वो एक कदम भी चल नही सकते थे इसी समस्या के डर से वह पूरी यात्रा ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े खड़े करने लगे-
आखिर परिणाम स्वरूप उनको दोनों पैर दुखने की ओर कमर दर्द की समस्या हो गई फिर बाद में उन्होंने ट्रेन से ना जाकर कार से जाना शुरू किया और ट्रैफिक के चलते एक घण्टे का सफर दो ढाई घण्टे में पूरा होने लगा कई डॉक्टर्स ओर फिजियोथेरपिस्ट को दिखाने के बावजूद भी उन्हें कोई फर्क मालूम नही पड़ा और उनके सारे रिपोर्ट्स भी नॉर्मल आये-
जब यह केस मेरे पास आया और तो फिर मैने उनको बेचफ्लॉवर कॉम्बिनेशन दिया उन्होंने अविश्वास जताकर लेने से मना कर दिया और कहा कि मुझे मेरी और जादा फजीहत नही करवानी है तब मैंने इनके यह दो सिम्टम्स को और मेंन सिम्पटम्स मानकर दूसरा कॉम्बिनेशन बनाया और दिन में 4-5 बून्द कमर से लेकर कोकिक्स तक और पैरों में काल्फ मसल्स पर लगाने को कहा-
दवा लगाने के 15 दिन बाद ही उनको पैरों और् कमर में काफी हल्कापन महसूस हुआ तथा 30 दिन बाद दर्द खत्म हो गया और तब जाकर उनको बेचफ्लॉवर में भरोसा भी हो गया फिर तब उनको ट्रेन से सफर करने को कहा गया और नया कॉम्बिनेशन ओरली लेने को दिया गया अब वे स्वस्थ है और उनके पैरों की जकडन भी समाप्त हो गई है-अगर आपको भी कोई इस प्रकार की किसी रोग की शिकायत है तो आप एक बार बेच फ्लावर ट्रीटमेंट अवश्य ही आजमायें-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है... धन्यवाद।
Chetna Kanchan Bhagat Mumbai
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें