Tulsi is Great medicine of Allergies
हिंदू धर्म मे अत्याधिक पवित्र तथा पूजनीय मानी जाने वाली तुलसी (Tulsi) जन्म से मृत्यु तक के मानव शरीर पर होने वाले संस्कारों, पूजन अर्चन तथा रीति रिवाजों की महत्व पूर्ण अंग है तुलसी को कृष्ण प्रिया भी कहा जाता है आध्यात्मिक महत्व के साथ साथ तुलसी में कई चिकित्सीय गुण भी है इसी कारण यह ऋषि-मुनियों से लेकर वैध जनों की भी प्रिय है तुलसी-
तुलसी की एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-फ्लू, एंटी-बायोटिक, एंटी-इफ्लेमेन्ट्री व एंटी-डिजीज है-
चलिए आज हम आपको बारिश के दिनों में होने वाली एलर्जी, कफ, बार-बार छींके आना, त्वचा पर खुजली, नाक बंद हो जाना, अस्थमा के रोगी की तकलीफे बढ़ जाना, फ्लू, बुखार, डेंगू, बच्चों के एलर्जी, नाक बहना, सायनस, सर दर्द, बदन दर्द, कान दर्द जैसे लक्षण जो कि मौसम बदलते ही वातावरण में नमी के बढ़ने से होते है उसके लिए आज हम एक असरकारक प्रयोग बता रहे है-
अक्सर ऐसी तकलीफों पर एलोपैथी डॉक्टर सेटरिजिन टेबलेट देते है पर लम्बे समय तक लेते रहने से भी यह तकलीफे जड़ से खत्म नही होती हैं किन्तु इस प्रयोग से आप इन सारी तकलीफों से स्थायी छुटकारा पा सकते है-
हमारे हथेलियों में हमारे शरीर के अवयवों को जोड़ते करस्पोंडेंस बिंदु होते है जिस पर अलग अलग ढंग से उपचार करने से हम हमारे शरीर के अवयवों को स्वस्थ रख सकते है तथा उपचार भी कर सकते है आज हम आपको एलर्जी व ऊपर लिखी तकलीफों पर कैसे काबू पाया जाए यह प्रयोग बता रहे है-
सामग्री-
तुलसी के ताजे पत्ते- 8 पीस
सर्जिकल पेपर टेप- एक
प्रयोग विधि-
फ़ोटो में बताए गए अनुसार तुलसी के पत्ते को पेपर टेप पर रखे व नीचे फ़ोटो में दिखाए गए अनुसार हथेलियों में यह टेप पत्ते के साथ चिपका दे-
यह प्रयोग आप दोनों हथेलियों पर करे लेकिन अगर आप कामकाजी व्यक्ति है तो लेफ्ट (बायीं) हथेली पर यह तुलसी पत्ती का पैक्स लगाए आप इसे कम से कम 4 घण्टे लगाए रखे तथा बीच-बीच मे हथेलियों को आपस मे रगड़ कर पैक को गर्मी दे सकते है इससे आपको जल्दी लाभ होता है-
अगर आपका मर्ज सालों पुराना है तो यह प्रयोग आपको अवश्य ही करना चाहिए-यह एक निराप्रद और असरदार तरीका है आपके लिए एलर्जी से छुटकारा पाने का-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है... धन्यवाद।
Chetna Kanchan Bhagat Mumbai
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें