Habit of Masturbating
अजय चौधरी की उम्र 28 वर्ष थी और अजय जी मेरी किसी पेशंट के रिफरेन्स से मेरे यहाँ आए थे वो काफी थके थके से और निस्तेज सा चहेरा और चहेरे पर मायूसी साफ-साफ़ झलक रही थी निसंकोच होकर उन्होंने हमे सारी परेशानी डिटेल्स में बताई उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले 12-13 सालों से हथरस (Heathas) की आदत पड़ गई है शुरुआत में जब यह परेशानी हुई और वो डॉक्टर के पास गए तब डॉक्टर् ने उन्हें कहा कि यह तो प्राकृतिक है और इससे कोई समस्या नही होगी और दवाई भी लिख कर दे दी-
बस फिर क्या था दौड़ने वाले को एक ढलान मिल गई और फिर वो निश्चिंत होकर अपने इसी क्रिया में जोर शोर से लगे रहे मन में एक विश्वास हो गया था कि डॉक्टर ने बता दिया है कि कोई नुकसान नहीं है ये एक प्राकृतिक क्रिया है और अब आलम यह है कि शरीर पूरी तरह क्षीण हो गया है बदन दर्द, पैरों में कमजोरी, थकान, इन्द्रिय शिथिलता, भूख ना लगना, निस्तेज चहेरा, पतला वीर्य ओर कामेच्छा की कमी, योग्य तनाव की कमी, शीध्र स्खलन यह समस्याओं से उनका जीना मुश्किल हो गया है और आत्मविशावास (Self confidence) कम होने लगा है और हर पल नकारात्मक विचार और डर मन मे बैठ गया था-
उनके सारे शारीरिक और मानसिक लक्षणों के अनुरूप हमने उनको बेचफ्लॉवर कॉम्बिनेशन दवा ओर मसाज के लिए तैल बनाकर दिया तथा उनको कहा गया कि पूर्ण ओर स्थायी लाभ हेतू यह उपचार 4 महिने तक लेना होगा तथा हर महीने इम्प्रूवमेंट के आधार पर दवाई अपग्रेड कर दी जाएगी अब 3 महीने में ही उन्हें आशातीत लाभ होने लगा है चहेरे पर स्वास्थ्य झलकने लगा है और आत्मविश्वास बढ़ गया है-
वीर्य (Semen) क्या है-
वीर्य हमारे शरीर की सप्त धातु में से एक है जब अनैसर्गिक तरीके से वीर्य नाश होगा तो जीवन सत्व में कमी आ जाती है मॉडर्न मेडिसिन वाले डॉक्टर यह बात बिलकुल भी नही मानते व हथरस (Heathas) को प्राकृतिक बताते है किंतु वह इस बात का जवाब नही दे पाते कि अगर हस्तमैथून प्राकृतिक है तो फिर कमजोरी किसलिए आ जाती है..?
हथरस (Heathas) की लत जब बढ़ जाती है तब उसे कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि जीवन सत्व के नाश से रोगी का आत्मबल भी कमजोर हो जाता है और वो चाहकर भी इसे छोड़ नही सकता तथा शारीरिक और मानसिक कमजोरी के चलते एक स्वस्थ वैवाहिक जीवन भी जी नही सकता है-
हथरस (Heathas) को कतई प्राकृतिक ना मानते हुए समय रहते हुए इसका इलाज अवश्य करवाना चाहिए तथा योग्य औषधि, योग्य खानपान और योग्य आत्म संयम से यह समस्या आसानी से सुलझाई जा सकती है-
इस प्रकार के रोगों का निदान बिना किसी साइड इफेक्ट के है और ये सबसे उत्तम चिकित्सा है अगर आपके समाज या परिवार में इस प्रकार की कोई समस्या है तो आप मुझसे निसंकोच व्हाट्सअप नंबर पर सम्पर्क कर सकते है-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हमने अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ी है कृपया सबसे नीचे दिए सभी प्रकाशित पोस्ट के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Chetna Kanchan Bhagat Mumbai
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें