आजकल बाजार में प्राकृतिक साबुन (Natural Soap) बहुत से उपलब्ध है लेकिन आप सबसे उत्तम और बेहतरीन एलोवेरा शिकाकाई प्राकृतिक साबुन आप घर पर भी बना सकते है इसके गुण भी बहुत चमत्कारी हैं और इसे बना पाना भी उतना ही सरल है-
ऐलोवेरा नाम से पुकारी जाने वाली यह जड़ी-बूटी ना सिर्फ सौन्दर्य उत्पादों में बल्कि कई असाध्य रोगों में एलोवेरा (Aloe vera) औषधि के रूप में भी प्रयोग की जा रही है एलोवेरा को आप घर में भी कम से कम जगह में और छोटे-छोटे गमले में भी आसानी से उगाया जा सकता है प्राकृतिक साबुन एलोवेरा शिकाकाई (Shikakai) के प्रयोग से आपके बाल सुंदर और चमकदार हो जाते है-
सामग्री-
मुल्तानी मिटटी- 100 gram
शिकाकाई- 50 gram
एलोवेरा रस- 25 gram
रीठा- 25 gram
गुलाब जल- 25 gram
चने का बेसन- 25 gram
नारियल तेल- 25 gram
शहद- 25 gram
निम्बू रस- 10 gram
नीम का तेल- 10 gram
तुलसी रस- 05 gram
फिटकरी- 05 gram
खुशबू- आपकी पसंद अनुसार
शिकाकाई- 50 gram
एलोवेरा रस- 25 gram
रीठा- 25 gram
गुलाब जल- 25 gram
चने का बेसन- 25 gram
नारियल तेल- 25 gram
शहद- 25 gram
निम्बू रस- 10 gram
नीम का तेल- 10 gram
तुलसी रस- 05 gram
फिटकरी- 05 gram
खुशबू- आपकी पसंद अनुसार
बनाने की विधि-
आप सबसे पहले मुल्तानी मिटटी, शिकाकाई, रीठा को पीस कर किसी मिटटी के बर्तन में भिंगो दे फिर उसमे आप सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर अपने पसंदानुसार सांचे में डाल कर सुखा लें-
अब आप सांचे इस आकार का लें जिस आकार का आपको साबुन तैयार करना है-आप अगर आवश्यकता समझे तो इसमें बादाम का तेल भी मिला सकते है अब आपका एलोवेरा शिकाकाई प्राकृतिक साबुन बन गया है अब आप इसे इस्तेमाल करके अवस्य ही देखें आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा और कुछ पैसे भी बचेगे-
लाभ-
एलोवेरा शिकाकाई प्राकृतिक साबुन से दाग़-धब्बे, झाईयां, मुँहासे और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं में आपके लिए बहुत ही लाभकारी है तथा एलोवेरा शिकाकाई प्राकृतिक साबुन से स्नान करने से ये मृत कोशिकाओं (dead cell) को नरम करके त्वचा से अलग कर देता है और त्वचा को कोमल और मुलायम होने का एहसास दिलाता है इसके साथ ही यह उम्र बढ़ने के लक्षणों जैसे झुर्रियों और बारीक रेखाओं को देरी से आने में आपकी मदद करेगा-
एलोवेरा शिकाकाई प्राकृतिक साबुनगर्मी और जाड़ा दोनों मौसम में ही काम का हैं इसकी ठंडक गर्मियों में सूरज की जलन से तुरन्त राहत देती है और सर्दियों में त्वचा को नमी देकर रूखेपन से छुटकारा दिलाने में आपकी सहायक है-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है... धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
Sabun banane ke samgri kaha miltee hai
जवाब देंहटाएंसभी सामग्री आपको किसी भी पंसारी के यहाँ मिल जायेगी
हटाएं