Effective Medicinal use for Allergy
आजकल एलर्जी (Allergy) तथा उससे होने वाली कफ, खांसी, छींके आना, सायनस, ठंड लगने, श्वास चढ़ना, हांफना जैसी बीमारियां सरे आम हो गई है आजकल का बढ़ता प्रदूषण और कम होती रोग प्रतिकारक शक्ति इसके मुख्य कारणों में से एक है अक्सर ऐसी तकलीफों में एलोपैथी से रोग दबा दिया जाता है किंतु जड़मूल से खत्म नही होता जिससे स्थायी लाभ नही होता व बीमारी दुगनी होकर लौट आती है-
इसलिए ऐसी एलर्जी (Allergy) की तकलीफों में शुरवाती दौर में अगर आयुर्वेद अपनाया जाए तो काफी लाभ हो सकता है आज हम इसी जटिल बीमारी के लिए एक अनुभूत व आसान सा योग बता रहे है जो आप घर पर ही बनाकर उत्तम स्वास्थ्य लाभ पा सकते है-
सामग्री-
केसर - 1 ग्राम
इलायची दाना- 10 ग्राम
जायफल- 10 ग्राम
जावन्त्री- 10 ग्राम
अकरकरा- 10 ग्राम
दालचीनी- 10 ग्राम
लवंग- 10 ग्राम
काली मिर्च- 10 ग्राम
कपूर- 10 ग्राम
उपरोक्त सभी सामग्री को महीन कूट पीस कर कपड़ छन चूर्ण बना ले फिर इन सब को खाने वाले नागरबेल के पान के रस में अच्छे से घोंट कर एक एक ग्राम की गोलियां बना ले और छाया में सुखा लें-
यह एक एक गोली सुबह और रात को गर्म हल्दी वाले दूध के साथ लेने से एलर्जी, बदन दर्द, ठंड, कफ, कफ से होने वाली अरुचि और मंद पाचनाग्नि तथा सर्दी से तुरंत आराम मिलता है-
नोट-
इस दवा की पान के रस में जितनी अच्छी घुटाई करे उतना ही ज्यादा प्रभावशाली यह योग बनता है-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Chetna Kanchan Bhagat Mumbai
Can Dr. Chetna Kanchan Bhagt help in locating a vendor who sells the Allergy Tablets of the above mentioned formulation? it will be a great boon as I am a old man of 78 years of age and suffering from acute ALLERGIC SINUSITIS. PLEASE HELP ME IN BUYING THESE TABLETS.
जवाब देंहटाएं