Fear of Pregnancy Woman
अश्विनी शेट्टी उम्र 29 वर्ष जो कि 5 महिने की गर्भवती (Pregnant) थी जब वो मेरे पास थकावट, बैचेनी तथा नींद की कमी जैसी परेशानियों के लिए इलाज हेतू आई थी उनके डॉक्टर्स ने उनको आयरन तथा मल्टीविटामिन की गोलियां तथा आराम की व अच्छे भोजन की सलाह दी थी और अश्विनी जी डॉक्टर्स के निर्देशों का चुस्ती से पालन भी कर रही थी लेकिन फिर भी यह समस्या कम नही हो रही थी-
जब हमने उनके शारीरिक व मानसिक लक्षणों का पता किया तब उनकी बातों से मुझे पता चला कि वो अंजाने डर से ग्रसित है मेरे पूछने पर उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनकी किसी जान पहचान की गर्भवती (Pregnant) महिला को कुछ कॉम्प्लिकेशस हो गए थे और वो जब उनसे मिलने गई थी तब वहां आई हुई महिलाओं की बाते तथा उनकी सलाह सुनकर अश्विनीजी के मन मे अपनी गर्भावस्था को लेकर डर बैठ गया कि कही उनको या उनके बच्चे को कुछ हो ना जाए-
मातृत्व और गर्भावस्था (Pregnancy) स्त्री जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और सँवेदनशील समय होता है इसमें स्त्रियों के मन मे कई तरह की भावनाएं उतपन्न होती है माँ बनने की ख़ुशी से वो प्रसन्न होती है वही कई तरह के नेगेटिव इमोशन्स भी उसके मन को घेरे रहते है तथा आसपास की तथा घर की महिलाओ द्वारा तथा इंटरनेट से मिली आधी अधूरी जानकारी कभी कभी लाभ कम और नुकसान ही ज्यादा कर देती है-
गर्भावस्था (Pregnancy) के डर-
गर्भावस्था (Pregnancy) में महिलाओं को अपनी सेहत की चिंता, सौंदर्य बिगड़ने का डर,होने वाले बच्चे की सेहत का डर, मिसकैरेज का डर, प्रसूति या उसमे होने वाले दर्द का डर, ऑपरेशन का डर, बच्चे अपंग या कुछ कमी लिए तो पैदा ना हो इसका डर, बच्चा मंदबुद्धि पैदा ना हो उसका डर, सिजेरियन का डर, बेहोशी के इंजेक्शन का डर ऐसे डर लगना स्वाभाविक है किंतु अगर वो डर हावी होकर मन मे घर कर जाए तब इसका विपरीत परिणाम गर्भवती स्त्री तथा बच्चे पर भी पड़ता है-
डरावने सपने आना, पेनिक एटेक्स आना, अंजाना डर बना रहना, बीपी हाइ या लो हो जाना यह सब डर के ही परिणाम है डर एक नकारात्मक इमोशन्स है जो शरीर तथा मन को जकड़ कर रखता है जिसका सीधा प्रभाव मन, मस्तिक्षय तथा शरीर की नैसर्गिक क्रियाओं पर पड़ता है जिससे शारीरिक थकान, मानसिक कमजोरी तथा अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है-
इन समस्याओं पर बेचफ्लॉवर एक कारगर और निराप्रद उपचार है जिसके कोई साइड इफेक्ट्स नही है यह एक सेफ और डिवाइन थेरापी है जो मानव मन से हर प्रकार की नेगेटिव इमोशन्स या नकारात्मकता को दूर करके मन को सकारात्मक बनाती है तथा शरीर और मन की सुसंगतता बनाए रखती है-
बैच फ्लावर चिकित्सा में इस प्रकार के रोगों का निदान बिना किसी साइड इफेक्ट के है और ये सबसे उत्तम चिकित्सा है अगर आपके समाज या परिवार में इस प्रकार की कोई समस्या है तो आप मुझसे निसंकोच सम्पर्क कर सकते है -
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें