Foot Massage-Foot Spa-Body Detox Massage
स्वयम उपचार (Self Treatment)-
थायरॉइड ग्रन्थि (Thyroid) की गड़बड़ी, अचानक वजन बढ़ना या कम होना, महिलाओं में पिरेड्स रेग्युलर ना आना, थकावट,कमज़ोरी, बालों का झड़ना, अनिंद्रा, त्वचा निस्तेज व रूखी होना, आंखों के नीचे काले घेरे बनना, यूरिक एसिड बढ़ना तथा पैरों के तलवों में दर्द , थकावट (Tired feet), सुबह उठते ही कमर दर्द या एड़ी दर्द करना जैसी समस्याओं पर....देखे चित्र...
प्रतिदिन सुबह और रात अथवा रात को सोने से पहले पैरों को अच्छे से साफ करके नीचे चित्र में बताए अनुसार सारे पॉइंट पर दस मिनिट तक प्रेशर देकर मसाज करें।
अगर आपके पैर व एड़ियां फटी हो तो आप देशी घी या तैल का भी प्रयोग कर सकते है तथा ज्यादा लाभ हेतू आप इस मसाज से पूर्व अपने पैर 15 मिनिट तक गर्म पानी मे इप्सम सॉल्ट (Epsom Salt) डालकर पैर भिगोकर रखे फिर पौछ कर यह मसाज करें।
यह मसाज शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है,थकान व स्ट्रेस दूर करके अनिंद्रा की समस्या दूर करता है तथा त्वचा और बालों का भी सौंदर्य बढ़ाता है। इसे प्रतिदिन आप अपने हाथों से या लकड़ी की जिम्मी या पेंसिल से भी कर सकते है।
यह मसाज शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है,थकान व स्ट्रेस दूर करके अनिंद्रा की समस्या दूर करता है तथा त्वचा और बालों का भी सौंदर्य बढ़ाता है। इसे प्रतिदिन आप अपने हाथों से या लकड़ी की जिम्मी या पेंसिल से भी कर सकते है।
आप इसे भी देखे-
गुलाब के औषधीय गुण लाभ तथा प्रयोग
गुलाब के घरेलू औषधीय प्रयोग
गुलाब के अनुभूत औषधीय प्रयोग
गुलाब के आयुर्वेदिक औषधीय प्रयोग
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें