Get Healthy Beautiful Strong Hair
सुन्दर काले व चमकदार बाल नारी की सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं पुराने समय में बालों के रख रखाव व निखार के लिए हमारे देश में नारियाँ अनेक तरीके इस्तेमाल में लाती थीं जिनसे उनके सुन्दर बाल (Beautiful Hair) वास्तव में ही काले, घने, मजबूत और चमकदार बनते थे लेकिन आज के युग में कई तरह के साबुन और अन्य चीजों को बालों की सार-संभाल के लिए प्रयोग में लाया जाने लगा है सबसे जादा तो विज्ञापन के प्रोडक्ट पर लोगों ने ध्यान दिया और परिणाम आपके सामने है-
कोई बात नहीं जब भी जागें तभी सवेरा है बात को समझते हुए आपको हम बालों के रख रखाव के बारे में कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देने जा रहे हैं जिन्हें इस्तेमाल में लाकर आप अपने सुन्दर बालों (Beautiful Hair) को सुदृढ़, काले और चमकदार बना सकती है-
स्वस्थ सुन्दर बाल (Beautiful Hair) के लिए क्या करें-
1- शिकाकाई और सूखे आंवले को 25-25 ग्राम लेकर थोड़ा-सा कूटकर इसके टुकड़े कर लें फिर आप इन टुकड़ों को 500 ग्राम पानी में रात को डालकर भिगो दें तथा सुबह इस पानी को कपड़े के साथ मसलकर छान लें और इससे आप सिर की मालिश करें इस तरह करके आप दस-बीस मिनट बाद नहा लें इस तरह शिकाकाई और आंवलों के पानी से सिर को धोकर और बालों के सूखने पर नारियल का तेल लगाने से बाल लंबे, मुलायम और चमकदार बन जाते हैं ये प्रयोग आप कम से कम हफ्ते में दो बार अवश्य ही करें-
2- कपूर कचरी 100 ग्राम, नागरमोथा 100 ग्राम, कपूर तथा रीठे के फल की गिरी 40-40ग्राम, शिकाकाई 250 ग्राम और आंवले 200 ग्राम की मात्रा में लेकर आप सभी का चूर्ण तैयार कर लें फिर इस मिश्रण के 50 ग्राम चूर्ण में पानी मिलाकर लुग्दी (लेप) बनाकर आपको बालों में लगाना चाहिए तथा इसके पश्चात् बालों को गुनगुने पानी से खूब साफ कर लें इस प्रयोग से सिर के अन्दर की जूं-लींकें मर जाती हैं और बाल मुलायम हो जाते हैं-
3- गुड़हल के ताजे फूलों का रस निकालें तथा रस के बराबर जैतून का तेल मिलाकर आग पर पकायें और जब जल का अंश उड़ जाये तो इसे आप शीशी में भरकर रख लें तथा रोजाना नहाने के बाद आप इसे बालों की जड़ों में मल-मलकर लगायें तो इससे बाल चमकीले होकर लंबे हो जाते हैं-
4- यदि आपके बाल असमय ही सफ़ेद होने लगे है तो आंवलों का मोटा चूर्ण करके, चीनी के मिट्टी के प्याले में रखकर ऊपर से भांगरा का इतना डाले कि आंवले उसमें डूब जाएं तथा फिर इसे खरलकर सुखा लेते हैं आप इसी प्रकार सात बार भावनाएं (उबाल) देकर सुखा लेते हैं अब आप प्रतिदिन 3 ग्राम की मात्रा में ताजे पानी के साथ सेवन करें तो असमय ही बालों का सफेद होना बन्द जाता है तथा यह आंखों की रोशनी को बढ़ाने वाला और उम्र को बढ़ाने वाला लाभकारी योग है-
5- भांगरा, त्रिफला, अनन्तमूल और आम की गुठली का मिश्रण तथा 10 ग्राम मण्डूर कल्क व आधा किलो तेल को एक लीटर पानी के साथ पकायें और जब केवल तेल शेष बचे तो फिर आप इसे छानकर रख लें इसके प्रयोग से बालों के सभी प्रकार के रोग मिट जाते हैं-
6- यदि आपके बालों में संक्रमण है तो खट्टी दही में चुटकी भर फिटकरी मिला लें तथा साथ ही थोड़ी सी हल्दी भी मिला लें अब इस मिश्रण को सिर के बालों में लगाने से सिर की गंदगी तो दूर होती है तथा साथ ही सिर में फैला संक्रमण भी दूर होता है इस क्रिया को करने से सिर के बाल निखर उठते हैं-
6- यदि आपके बालों में संक्रमण है तो खट्टी दही में चुटकी भर फिटकरी मिला लें तथा साथ ही थोड़ी सी हल्दी भी मिला लें अब इस मिश्रण को सिर के बालों में लगाने से सिर की गंदगी तो दूर होती है तथा साथ ही सिर में फैला संक्रमण भी दूर होता है इस क्रिया को करने से सिर के बाल निखर उठते हैं-
7- लंबे बालों के लिए आप आंवले का रस और तिल का तेल बराबर मात्रा मिलाकर तब तक गर्म करें जब तक उसमें का पानी ना जल जाए फिर आप इसे ठंड़ा कर के शीशी में भरकर रख लें और नियमित रुप से बालों में लगाएं इससे सिर ठंडा तथा बाल लंबे, काले व मजबूत होंगें क्यूंकि बाजार में बिकने में वाले तेल केमिकल युक्त होने के कारण बालों के लिए हानिकारक हो सकते हैं साथ ही बाल धोने के लिए सुखे आंवले को रात में भिगों दे फिर उसी से बाल धोएं इससे आपके बाल मजबूत व मुलायम भी होगें-
8- तीन चम्मच बेसन में डेढ़ गिलास पानी मिला कर इसे आप सिर के बालों में आधा घन्टे तक लगाए रखें फिर इसके बाद बालों को गुनगुने पानी से धो डालें तथा सूखने पर अच्छी तरह से बालों को झाड़ लें ऐसा करने से सिर में लगे बेसन के कण अच्छी तरह से सिर के बालों से निकल जाते हैं और बाल चमकदार लगने लगते हैं-
9- त्रिफला के चूर्ण को भांगरा के रस में 3 उबाल देकर अच्छी तरह से सुखाकर खरल यानी पीसकर रख लें इसे प्रतिदिन सुबह के समय लगभग 2 ग्राम तक सेवन करने से बालों का सफेद होना बन्द जाता है तथा इससे आंखों की रोशनी भी बढ़ती है-
10- त्रिफला के 2 से 6 ग्राम चूर्ण में लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग लौह भस्म मिलाकर सुबह-शाम सेवन करने से बालों का झड़ना बन्द हो जाता है-
11- 250 ग्राम अमरबेल को लगभग 3 लीटर पानी में उबालें और जब पानी आधा रह जाये तो इसे उतार लें तथा सुबह इससे बालों को धोयें इससे भी बाल लंबे होते हैं-
12- बालों को धोने के बाद गोलाकार कंघी से बालों में भली प्रकार से ब्रश करना चाहिए इसके बाद सिर के बालों की जड़ों में उंगली घुमाते हुए अपना हाथ ऊपर से नीचे की ओर फिराएँ ऐसा करने से आपके बाल हमेशा मुलायम बने रहेंगे-
13- बालों की साफ-सफाई में लापरवाही न बरतें तथा याद रखें कि पसीना बालों की जड़ों में पहुँचने पर बालों को नुकसान पहुँचाता है आप इससे बचने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार बालों की सफाई जरूर करें तथा आप भूलकर भी अपने सिर के बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट न करें क्यूंकि ऐसा करने से बाल कमजोर होकर असमय टूटने लगते हैं-
आप इसे भी देखे-
बालों की गिरने के लिए घरेलू उपचार
बालो को प्राकतिक काला कैसे करे
रूसी के लिए घरेलू उपचार
सुन्दर बालों के लिए घरेलू हर्बल तेल और शैंपू
कैसे प्राप्त करें स्वस्थ सुन्दर और मजबूत बाल
घुंघराले बालों के लिए आप घरेलू उपचार कर सकती हैं
स्तन(Breast)का आकार प्राकर्तिक कम कैसे करें
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें