Brain Tonic for Students
मुझसे अक्सर बहुत से विद्यार्थी (Student) पूछते है कि आप हमें दिमागी ताकत और तरावट के लिए कोई उचित और प्रभावी फार्मूला बताये तो आज एक पौष्टिक (Nutritious) योग आपको बता रहे है जिसके खाने से आपको दिमागी तरावट और मस्तिस्क को ताकत भी मिलेगी-नुस्खा इस प्रकार है-
सामग्री-
बबूल की गोंद- 500 ग्राम
गाय का घी - 100 ग्राम
मुनक्का- 250 ग्राम
बादाम - 100 ग्राम
मिश्री - आवश्यकता अनुसार
बनाने की विधि-
सबसे पहले 500 ग्राम बबूल की गोंद (Acacia gum) को आप शुद्ध घी में तलें तथा फूल जाने पर निकाल के बारीक़ पीस लें तथा अब इसमें 250 ग्राम पिसी मिश्री मिला लें और 250 ग्राम बीज निकाला हुआ मुनक्का और 100 ग्राम बादाम (Almond) की गिरी दोनों को कूट-पीसकर भी इसमें मिला लें-
मात्रा-
आप इसे सुबह नाश्ते के रूप में इसे दो चम्मच अर्थात लगभग 20-25 ग्राम खूब चबा-चबाकर खायें तथा फिर एक गिलास मीठा दूध घूँट-घूँट करके पी लें-अच्छी तरह खुलकर भूख लगने पर ही भोजन करें-ये प्रयोग दिन में एक बार नियमित कुछ दिन करे-इस प्रयोग से आपकी याददाश्त (Memory) और मस्तिष्क का विकास तीव्र होने लगेगा-
विद्यार्थी लोग दिमागी ताकत प्राप्त करे-
आप अपनी स्मरण शक्ति कैसे बढायें-
सम्मोहन शक्ति द्वारा स्मरण शक्ति बढायें-
मालकांगनी से मानसिक निराशा दूर करे-
कच्चा केला आपका इम्यून सिस्टम मजबूत करता है
एंजाइटी डिसऑर्डर क्या है
आप अपनी स्मरण शक्ति कैसे बढायें-
सम्मोहन शक्ति द्वारा स्मरण शक्ति बढायें-
मालकांगनी से मानसिक निराशा दूर करे-
कच्चा केला आपका इम्यून सिस्टम मजबूत करता है
एंजाइटी डिसऑर्डर क्या है
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें