If you are Going to Pregnancy Test then Read the Article
हर महिला को मन ही मन मां बनने की इच्छा होती है और जब उसके जीवन में स्थितियां सही हो जाती हैं तो वह मां बनने का फैसला करती है इस प्रक्रिया में गर्भावस्था के पहले संकेत जानने के लिए सबसे पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) किया जाता है-
टेस्ट करने से पहले ध्यान रक्खें-
आजकल बाजार में होम प्रेगनेंसी टेस्ट (Home Pregnancy Test) किट उपलब्ध है तथा बाजार में अलग-अलग कम्पनियों की अनेक प्रकार की किट उपलब्ध है ये लगभग सभी किट एक ही तरह से काम करती हैं सबसे पहले आप प्रेगनेंसी किट खरीदते समय आप इसकी एक्सपायरी की तिथि की जांच अवश्य ही कर ले लेकिन जहाँ तक हो सके तो आपको किट किसी बड़े स्टोर जहाँ अधिक बिक्री होती हो वहाँ से खरीदना चाहिए ताकि आपको बिना एक्सपायरी के अधिक नयी किट मिल सके-
गर्भावस्था जांच (Pregnant test) के लिए मासिकधर्म न होने पर एक दिन रुकने की बजाय एक सप्ताह इन्तजार करना सबसे अच्छा है जल्द बाजी में सटीक परिणाम की अपेक्षा करना सही नहीं है एक सप्ताह के बाद ही आपको सही तरीके से ज्ञात हो सकता है कि आप गर्भवती है क्युकि गर्भावस्था के दौरान महिलाओ में HCG का स्तर तेजी से बढ़ता है एक महिला के गर्भाशय में निषेचित अंडाणुओं के प्रत्यापण से HCG विकसित होतें है-
फर्टीलाइज्ड अंडे का प्रत्यारोपण मुख्यत: छठवे दिन या उसके बाद तब होता है जब अंडे और स्पर्म का मेल होता है इसी कारण से अगर आप बहुत जल्दी टेस्ट लेते है तो गर्भावस्था जांच आपके गर्भस्थ होने पर भी आपके HCG का सही स्तर नहीं ले पाएगा-गर्भावस्था की जांच का टेस्ट सुबह ही करे क्योकि इस समय आपका मूत्र सबसे अधिक गाढा और सान्द्र होता है-
प्रेग्नेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) के निगेटिव आने के पीछे के कुछ तथ्य-
1- सम्भोग के बाद गर्भावस्था के लक्षण टेस्ट को गलत समय पर किया जाये तो भी परिणाम नकारात्मक ही आते हैं अगर गर्भ की सही जांच करनी है तो सुबह उठकर पहली बार पेशाब जाने पर करें क्युकि इस समय शरीर में उपस्थिति HCG के सही स्तर का पता चल जाता है-
2- टेस्ट करने से पहले बहुत ज्यादा मात्रा में पानी पीने के कारण पेशाब पतली होने की वजह से कई बार टेस्ट निगेटिव आ जाता है जिससे पता नहीं चल पाता है कि स्त्री ने गर्भधारण किया भी है या नहीं इसलिए टेस्ट से पहले आप पानी का सेवन कदापि भी न करे-
3- जब भी आप प्रेगनेंसी टेस्ट करे खरीदी गई किट की एक्सपायरी डेट अवस्य चेक करे और किट को खोलकर तुरंत ही इस्तेमाल करना चाहिए क्युकि खुली हुई किट सिर्फ आठ से दस घंटे के लिए ही सही होती है उसके बाद ये बेकार हो जाती है और फिर आपका टेस्ट निगेटिव ही आएगा-
4- महिलाओं की जिन्दगी में हारमोन्स का बड़ा स्थान है कई बार शरीर में ऐसे हारमोन्स की मात्रा ज्यादा हो जाती है जिसकी वजह से टेस्ट में सही रिजल्ट नहीं आ पाता है और प्रेग्नेंसी टेस्ट निगेटिव आ जाता है-
आप इसे भी देखे-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें