पिछली पोस्ट में हमने अनंतमूल (Anantmul) के गुण, मूल के लाभ, अनंतमूल के अनुभूत औषधीय प्रयोग, तथा अनंतमूल के सौंदर्य वर्धक गुणों, तथा तथा सौंदर्य वर्धक लेप व बॉडी पैक की चर्चा की थी आज हम इस लेख में हम आपको आपके बालों के लिए तथा बालों की समस्त समस्याओं के लिए एक अद्भुत उत्तम हेयर-पैक की विधि उल्लेख करेंगे जो आप आसानी से घर पर बना कर बालों की समस्या से निजात पा सकती है-
हेयर स्पा पैक (Hair Spa Pack) -
आजकल बालों की समस्या बहुत बढ़ गई है युवा से लेकर बच्चे तक इस समस्या से त्रस्त है रूसी, बाल झड़ना , बाल पतले होना, बाल रूखे सूखे होना, बालों की जड़े कमजोर होना, सर में स्काल्प पर पपड़ी जमना, खुजली होना, सकाल्प इन्फेक्शन होना, बालो से दुर्गंध आना, बाल दो मुंहे और बेजान होना, बाल निस्तेज होना जैसी समस्याएं आजकल बहुताय देखने को मिलती है और इसीलिए महंगी ट्रीटमेंट जैसे कि हेयर स्पा (Hair Spa) का प्रचलन भी बढ़ा है-
आज हम आपको एक ऐसा हेयर पैक (Hair Pack) बनाने की विधि बताएंगे जिसे आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं तथा सैलून या ब्यूटी पार्लर की महंगी ट्रीटमेंट आप घर बैठे हैं पा सकते हैं-
सभी सामग्री आपको किसी भी आयुर्वेदिक दवा बेचने वाले पंसारी से आसानी से मिल जायेगी तथा उपरोक्त सभी सामग्रियों को साफ़ करके बारीक चूर्ण बनाकर छानकर डिब्बे में भर ले-
हेड मसाज ( नारियल या ओलिव आयल से) करने के बाद बालो को गर्म तौलिया सर पर लपेटकर स्टीम दे (Hot Towel) इसके बाद जरूरत के हिसाब से हेयर पैक (Hair Pack) छाछ या दही (Curd) में घोले अगर आपके बाल या सर की त्वचा ज्यादा आयली हो तो इस पैक को निम्बू के रस व लौकी के रस में घोलकर अच्छे से फेट कर पेस्ट बनाए इसे सर पर अच्छे से लगाए तथा एक से डेढ़ घंटे रहने डे इसके बाद बालो को शेम्पू कर ले-
यह पैक बालों की सारी समस्याओं में बेहद लाभदायक है यह एक उत्तम हेयर फूड (Hair food) है यह स्केल्प कंडीशनिंग (Scalp Conditining) करके सिर की त्वचा के इंफेक्शन (Scalp Infection) को दूर करता है तथा खुजली (itching) व जलन भी मिटाता है इस पैक के नियमित उपयोग से बालों की सारी समस्याएं मिटती है तथा बाल काले, घने, रेशमी (silky) मुलायम (Soft) व मजबूत बनते हैं-
यह पैक लगाने से सर की गर्मी, आँखों की जलन दूर होती हें सर में ठंडक मिलती हें मन प्रसन्न रहता है तथा अनंत मूल की मनमोहक सुगंध की वजह से अनिंद्रा जैसी समस्याए दूर होती है-
प्रस्तुती- Chetna Kanchan Bhagat-Mumbai
आप इसे भी देखे-
यह पैक एक कंप्लेंट नरिशिंग फूड है यह पैक को लगाने के बाद आपको बालों में किसी भी प्रकार की कोई प्रसाधन लगाने की जरूरत नहीं है यह पैक आपकी बालों के संबंधित सारी समस्याएं दूर करने में बेहद कारगर है यह पैक शत प्रतिशत केमिकल रहित है तथा स्काल्प व बालों के लिए उत्तम नरिशिंग फ़ूड (Hair food) भी है-
सामग्री-
अनंतमूल- 100 ग्राम
बरगद की जटा- 100 ग्राम
अश्वगंधा- 50 ग्राम
जपाकुसुम- 50 ग्राम
दुर्वा- 50 ग्राम
मेथी- 25 ग्राम
करी पत्ता- 50 ग्राम
गुलाब पंखुड़ी- 50 ग्राम
बादाम- 50 ग्राम
भृंगराज- 50 ग्राम
शिकाकाई- 50 ग्राम
आवला- 50 ग्राम
जटामासी- 50 ग्राम
निम के पत्ते- 50 ग्राम
महेंदी के पत्ते- 50 ग्राम
लोह भस्म- 10 ग्राम
कपूर- 10 ग्राम
काली मिट्टी- 50 ग्राम
सभी सामग्री आपको किसी भी आयुर्वेदिक दवा बेचने वाले पंसारी से आसानी से मिल जायेगी तथा उपरोक्त सभी सामग्रियों को साफ़ करके बारीक चूर्ण बनाकर छानकर डिब्बे में भर ले-
पैक लगाने की विधि-
हेड मसाज ( नारियल या ओलिव आयल से) करने के बाद बालो को गर्म तौलिया सर पर लपेटकर स्टीम दे (Hot Towel) इसके बाद जरूरत के हिसाब से हेयर पैक (Hair Pack) छाछ या दही (Curd) में घोले अगर आपके बाल या सर की त्वचा ज्यादा आयली हो तो इस पैक को निम्बू के रस व लौकी के रस में घोलकर अच्छे से फेट कर पेस्ट बनाए इसे सर पर अच्छे से लगाए तथा एक से डेढ़ घंटे रहने डे इसके बाद बालो को शेम्पू कर ले-
यह पैक बालों की सारी समस्याओं में बेहद लाभदायक है यह एक उत्तम हेयर फूड (Hair food) है यह स्केल्प कंडीशनिंग (Scalp Conditining) करके सिर की त्वचा के इंफेक्शन (Scalp Infection) को दूर करता है तथा खुजली (itching) व जलन भी मिटाता है इस पैक के नियमित उपयोग से बालों की सारी समस्याएं मिटती है तथा बाल काले, घने, रेशमी (silky) मुलायम (Soft) व मजबूत बनते हैं-
यह पैक लगाने से सर की गर्मी, आँखों की जलन दूर होती हें सर में ठंडक मिलती हें मन प्रसन्न रहता है तथा अनंत मूल की मनमोहक सुगंध की वजह से अनिंद्रा जैसी समस्याए दूर होती है-
प्रस्तुती- Chetna Kanchan Bhagat-Mumbai
आप इसे भी देखे-
____________________________
बालों की गिरने के लिए घरेलू उपचार
सारिवा या अनंतमूल की क्या विशेषता है
अनंतमूल के विभिन्न घरेलू अनुभूत प्रयोग
अनंतमूल त्वचा के लिए बेहद उपयोगी औषधि है
अनंतमूल बॉडी पॉलिशिंग पैक
बालों के लिए अनंतमूल हेयर स्पा पैक
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें