Rose for Beauty Enhancement
पिछले लेखों में क्रमशः हमने गुलाब के गुण लाभ व औषधीय प्रयोग, गुलाब के घरेलू औषधीय प्रयोग, गुलाब के अनुभूत औषधीय प्रयोग, गुलाब के आयुर्वेदिक औषधीय प्रयोग तथा गुलाब अर्क या गुलाब जल बनाने की विधि, गुण, लाभ तथा उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी ली अब इस लेखन माला की छठवी कड़ी के अंतर्गत हम आपको गुलाब (Rose) के सौंदर्यवर्धक प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे-
गुलाब (Rose) का उपयोग प्राचीन काल से ही सौंदर्य वर्धन के लिए किया जाता रहा है गुलाब की पंखुड़ियां, गुलाब जल तथा गुलाब के तेल का उपयोग सौंदर्य वर्धन तथा सौंदर्य संबंधित समस्याओं को के उपचार के लिए किया जाता है-
आजकल कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में गुलाब (Rose) की खुशबू, गुलाब जल (Rose water) तथा गुलाब के इसेंशयल आयल से बने क्रीम, शैंपू, फेस पैक, जेल तथा टोनर (Toner) बहुत लोकप्रिय है-
गुलाब (Rose) के शीतल व स्निग्ध गुणों चलते इसका त्वचा विकारों में तथा चेहरे को नरम, मुलायम व चमकदार बनाने में उपयोग होता है-
गुलाब (Rose) से विविध फेस पैक, टोनर जैसी चीजें आप घर पर भी बना सकते हैं तथा महंगी व रसायनयुक्त कॉस्मेटिक उत्पाद के साइड इफेक्ट तथा खर्चों से बच सकते हैं-इस लेख में हम आपको गुलाब से बनने वाले विभिन्न लेप, उबटन, फेस पैक (Face Pack) तथा टोनर (Toner) के बारे में जानकारी देंगे जिसे आप घर पर आसानी से बनाकर व प्रयोग करके सौंदर्य लाभ ले सकते हैं-
गुलाब (Rose) के सौंदर्यवर्धक प्रयोग-
1- गुलाब जल (Rose water) एक उत्तम स्किन टोनर है यह त्वचा को ताजगी देकर त्वचा को मुलायम बनाता है तथा त्वचा की नमी बरकरार रखता है-गुलाब जल को खीरे के रस में मिलाकर बर्फ जमाले यह बर्फ फेशियल व फेस पैक करने के बाद टोनर की तरह चेहरे पर घीसने से चेहरे के रोम छिद्र खुल जाते हैं तथा चेहरा निखर उठता है-
2- दो चम्मच दो चम्मच ककड़ी का रस, एक चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच गुलाबजल (Rose water) इन सबको अच्छे से मिला कर शीशी में भर कर फ्रिज में रख दें प्रतिदिन रोज रात को चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत बनी रहती है आप चाहें तो इस टोनर को बर्फ की ट्रे में डालकर बर्फ भी जमा सकते हैं-
एस्ट्रिंजेंट एंड टोनर-
गुलाबजल (Rose water) 100ml, नींबू का रस 20 ml, 5 ग्राम फिटकरी व 1 ग्राम कपूर इन सबको मिलाकर अच्छे से घोल ले तथा शीशी में भर कर फ्रिज में रखले इसे रुई के फाये से त्वचा पर लगाएं इससे त्वचा के इंफेक्शन, कील मुंहासे, कालापन, टैनिंग दूर होते हैं प्रदूषण से या गर्मी की वजह से चेहरे पर आए दाग धब्बे तथा झुरिया भी मिलती है इसे प्रतिदिन रात चेहरे पर लगाएं सुबह धो ले-
गुलाब जल (Rose water) और बादाम के तेल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं व मसाज करें इससे त्वचा नरम मुलायम और चमकदार बनी रहेगी-
एक अंडे की जर्दी, एक छोटा चम्मच ओटमील और एक बड़ा चम्मच गुलाबजल को अच्छे से फेट के फेस पैक बनाने इसे नियमित चेहरे पर लगाने से झुर्रियों की रोकथाम होगी-
आयु के साथ-साथ किसी के होंठो की चमक और लाली कम हो गई हो और रूखे बेजान व काले पड़ गए हो तो गुलाब (Rose) की पत्तियों को पीसकर उसके रस को ग्लिसरीन में मिलाकर होठों पर लगाना चाहिए इसे लगाने से होठों की चमक लौट आएगी और हॉट खिल उठेंगे-
ताजे गुलाब की पंखुड़ियां लेकर इसे दूध में पीस लें उसमें एक चुटकी बोरिक पाउडर मिलाएं इस लेप को चेहरे पर मले चेहरा चमक जाएगा यदि मुंहासे (Pimples) पर लगाएंगे तो मुंहासे भी ठीक हो जाएंगे और चेहरा आकर्षक हो जाएगा-
चने की दाल को रात को कच्चे दूध में भिगो दें सुबह डालकर दूध निकाल कर उसे चिरौंजी व गुलाब जल के साथ सिलबट्टे पर पीस लें फिर उसमें हल्दी और गुलाब का रस (Rose water) मिलाएं व चहेरे पर लगाए इस प्रयोग से त्वचा मुलायम और कांतिवान (Glowing Face) हो जाती है, चेहरे का कालापन दूर होता है तथा चेहरे का रंग निखरता है-
एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच शहद, एक चम्मच गुलाब (Rose) की पंखुड़ियों का चूर्ण एक चम्मच दही व नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाएं 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो कर उतार दे फिर गुलाब जल से बने हुए बर्फ का एक टुकड़ा लेकर उसे पूरे चेहरे पर मल दें इससे त्वचा का रंग निखरता है, चेहरा चमकीला होता है तथा झाइयां भी मिटती है-
शीत ऋतू में त्वचा शुष्क हो जाती है तथा काली पड़ जाती है इस मौसम में त्वचा का कालापन समाप्त करने के लिए दूध में आधा चम्मच जैतून का तेल तथा आधा चम्मच गुलाबजल मिलाकर रख लें इस मिश्रण को हाथ पैर और चेहरे पर लगाएं कि मालिश करें तथा 15 मिनट बाद स्नान करें इस प्रयोग से सर्दी में भी खिल उठती हैं-
संतरे के छिलकों को पीसकर उसमें गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे मिलते हैं-
आप इसे भी देखे-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें