What to do to Reduce Abdomen For Beauty
शारीरिक सुन्दरता (Beauty) को लेकर हर महिला जिज्ञासु होती है वह हमेशा यही चाहती है कि वह दूसरों की नजरों में सुन्दर लगे और उसका शरीर छरहरा और पतला-दुबला भी हो और वह आकर्षक नजर आए फिर चाहे वह अटठारह साल की हो या फिर चालीस साल की महिला हो-
वैसे आजकल तो साठ वर्षीय बुजुर्ग महिलाएँ भी अपने आप को सुन्दर (Beautiful) व आकर्षक (Attractive) दिखाने की होड करती नजर आती हैं बावजूद इसके कि उनकी काया, उनकी त्वचा इसमें उनका साथ नहीं देती है लेकिन वे स्वयं को सुन्दर व आकर्षक दिखाने का हर सम्भव प्रयास करती हैं सुन्दर व आकर्षक न दिखने में महिलाओं का उभरा हुआ पेट (Embossed Abdomen) सबसे बडी अचडन होता है-
ज्यादातर महिलाओं या नवयुवतियों का पेट गर्भ धारण करने के बाद बाहर निकल आता है जिससे उनकी शारीरिक सुन्दरता (Beauty) घट जाती है काफी प्रयास करके महिलाएं बच्चे को जन्म देने के बाद अपने वजन पर नियंत्रण करने का प्रयास करती हैं लेकिन कई महिलाओं को इससे निजात नहीं मिल पाती है तथा पेट का आकार बढ जाने से पूरे शरीर का आकार बिगड जाता है फिर कोई ड्रेस फिट नहीं आती है तो उन्हें कितना बुरा लगता है ये तो सिर्फ वो महिलायें ही समझ सकती है जिन्हें सुन्दर (Beautiful) व आकर्षक दिखना पसंद है-
लेकिन आपकी कुछ लापरवाही भी पेट निकलने का कारण भी है यदि एक बार मोटापा बढ़ जाए तो उसे कंट्रोल में करना बहुत ही मुश्किल काम हैं साथ ही पेट की चर्बी आपके पूरे फिगर को खराब करके रख देती है और आपकी सुन्दरता और आकर्षण में भी कमी आती है-आइये जानते है कि सुन्दरता के लिए उभरे पेट को कम करने के लिए क्या करें-
पेट बढ जाने के क्या कारण होते हैं-
1- रोजाना के खाने में कुछ बातों के नजरअंदाज करने से पेट बाहर निकल आता है जिससे कोई भी ड्रेस फिट नहीं आती और इससे पूरे शरीर का आकार खराब दिखने लगता है इसलिए आप खाना खाते समय बीच में कभी भी पानी न पीएं खाने के कम से कम 10-15 मिनट बाद गुनगुना पानी पियें-
2- खाने में बादी पैदा करने वाले पदार्थ जैसे चावल, अरबी, मीट का सेवन कम ही करें और रात को तो बिल्कुल ना खाएं-आप खाने के बाद टीवी नहीं देखें और तुरंत ही नहीं सोएं बल्कि खाना खाने के बाद लगभग आधे घंटे तक पैदल चहलकदमी करनी चाहिए इससे आँतों को खाना पचाने में सहायता मिलती है और सोने से पहले पानी पीने की इच्छा होती है जिससे रात को सोते समय किसी प्रकार की एसिडिटी या जलन महसूस नहीं होती है-
3- आप को चाहिए कि आप नियमित घूमने जाएं और घूमते समय सांस को अंदर की ओर खींचे और पेट को भी अंदर लें ऎसा कई बार करते रहें इससे उभरा हुआ पेट कम होगा-
4- हफते में एक बार गरम पानी से पेट की सिंकाई करें ऎसा करने से पसीना अधिक आएगा और चरबी कम होगी और पेट की स्किन में कसाव आता है-
5- तले भुने खाने से परहेज करना चाहिए-यदि कुछ नमकीन खाने का मन है तो तले चिप्स खाने के बजाय रोस्टेड बादाम खाएं-इसमें मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड्स से भरपूर होने के कारण ये आपको हैल्दी तो रखता है और साथ ही आपको फिट भी बनाता है-
6- आप अपने खाने में प्रोटीन की मात्रा बढाएं-ये पचने में ज्यादा समय लेते हैं और पेट देर तक भरा रहता है जैसे अंडे का सफेद भाग, फैट फ्री दूध व दही ग्रिल्ड फिश और सब्जियां आपको स्लिम फिट बनाएंगी-
7- दोपहर और रात के बीच में भूख लगने पर तले स्नैक्स खाने के बजाय ग्रीन या ब्लैक टी पीएं-इसमें थायनाइन नामक अमीनो एसिड होता है जो मस्तिष्क में रिलैक्सग केमिकल्स का स्त्राव करता है और आपकी भूख पर कंट्रोल करता है-
8- आजकल खाने-पीने की आदतों को भी लोगों ने पूरी तरह बदल कर रख दिया है लोगों को घर के पके खाने की बजाए बाहर का फास्टफूड जंकफूड उन्हें बहुत पसंद आता है लेकिन यह खाना हमारे शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं अगर आप चाहते है कि आपका पेट ठीक और स्वस्थ हो तो आप बाहर का फास्टफूड जंकफूड बिलकुल बंद कर दें-
अगली पोस्ट- गालो की आभा बनाये रखने के लिए क्या करें
8- आजकल खाने-पीने की आदतों को भी लोगों ने पूरी तरह बदल कर रख दिया है लोगों को घर के पके खाने की बजाए बाहर का फास्टफूड जंकफूड उन्हें बहुत पसंद आता है लेकिन यह खाना हमारे शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं अगर आप चाहते है कि आपका पेट ठीक और स्वस्थ हो तो आप बाहर का फास्टफूड जंकफूड बिलकुल बंद कर दें-
अगली पोस्ट- गालो की आभा बनाये रखने के लिए क्या करें
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें