Acupressure Self Treatment for Cough Cold and Infection
सर्दी, खाँसी, सरदर्द, भौहें पर सूजन, साइनस की तकलीफ, नाक बंद रहना, नाक बहना, छींके आना, कफ के जमाव के कारण सिर भारी रहना, चक्कर आना, सुनाई कम देना, सूंघने की शक्ति कम होना, आंखों से पानी बहना, आवाज बैठना, दर्द, गले मे इंफेक्शन, सूजन छाती व पीठ में दर्द, सर्दी से बदन जकड़न या दर्द जैसी समस्याओं पर..
उपर चित्र में दिखाए गए बिंदुओं पर प्रतिदिन 3 बार 5-5 मिनिट तक प्रेशर या मसाज करें-यह छोटे बच्चों की सर्दी खासी में भी लाभकारी है-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Chetna Kanchan Bhagat Mumbai
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें