पोषक तत्वों की कमी से आजकल डैंड्रफ, दो-मुंहे बाल, सफेद बाल और बालों के गिरने की समस्या बहुत आम बात है लेकिन अंगूर के बीज के तेल को लगाकर इस समस्या से तुरंत निजात पाई जा सकती है क्या आप जानते है कि अंगूर के बीज के तेल से बाल भी घने होते हैं-
अंगूर के बीज के तेल में विटामिन ए, सी, बी-6, फोलेट के अलावा कई प्रकार के मिनरल्स जैसे पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और सेलेनियम भी पाए जाते हैं 100 ग्राम अंगूर में सिर्फ 69 कैलोरी, प्रोटीन/वसा की मात्रा 0.3 ग्राम, मिनरल्स 0.6 ग्राम, कार्बोहाइड्रेट 16.5 ग्राम और फाइबर की मात्रा 2.9 ग्राम होती है-
अंगूर के बीज के तेल से लाभ (Benefits of Grape Seed Oil)-
बालों को बनाता है घना-
ग्रेप सीड आयल (Grape Seed Oil) बालों के विकास में मददगार, रुसी की समस्या खत्म करता है तथा बालों को झड़ने से रोकता है अंगूर में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स सिर के रक्त प्रवाह को सही रखते हैं इससे आपके बाल हेल्दी रहते हैं ग्रेप सीड आयल बालों के विकास में मदद करता है-
अंगूर के बीजों का तेल बालों में होने वाले पसीने, उसकी दुर्गंध को दूर करने के साथ ही उसे चमकदार, घना, मुलायम और लंबा बनाने में मदद करता है अंगूर असमय बालों के झड़ने की समस्या को रोकता है इसके बीजों में मौजूद विटामिन ई और लिनोलिक एसिड बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है तथा साथ ही दो-मुंहे बाल, जो बालों की झड़ने की खास वजह है उन्हें भी खत्म करता है अंगूर के बीजों के तेल से डैंड्रफ, सिर में खुजली की समस्या दूर होती है इसमें मौजूद पानी की मात्रा सिर में ज़रूरी नमी की पूर्ति करती है जिससे ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है-
इसे आप कैसे लगायें-
4 औंस ग्रेप सीड तेल और 7 बूँद लैवेंडर तेल मिलाकर बनाया जा सकता है एक बाउल में दो अंडे फोड़कर डालें फिर इसमें चार टेबलस्पून ग्रेप सीड ऑयल डालें फिर इसे अच्छे से मिलाएं इसे अपने बालों में लगाएं और कुछ घंटो तक छोड़ दें अब अपने बालों को पानी से धो लें तथा गीले बालों में ही नारियल का तेल लगाएं और इसे पूरी रात के लिए छोड़ दें तथा सुबह अपने बाल को शैंपू करें-
इसे भी देखें-
आधुनिक शैम्पू और आयुर्वेदिक हर्बल शैम्पू की सच्चाई
बालों की समस्याए तथा आयुर्वेदिक द्रष्टिकोण
बालों के झड़ने तथा सफेद होने पर आयुर्वेदिक तेल बनाने की विधि
इसे भी देखें-
आधुनिक शैम्पू और आयुर्वेदिक हर्बल शैम्पू की सच्चाई
बालों की समस्याए तथा आयुर्वेदिक द्रष्टिकोण
बालों के झड़ने तथा सफेद होने पर आयुर्वेदिक तेल बनाने की विधि
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है....
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
किसी भी लेख को पढ़ने के बाद अपने निकटवर्ती डॉक्टर या वैद्य के परमर्श के अनुसार ही प्रयोग करें- धन्यवाद।
Chetna Kanchan Bhagat Mumbai
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें