एक चम्मच टेबल सॉल्ट या नमक और एक चम्मच पेट्रोलियम जेली (वैसलीन) दोनों को मिलाकर चहेरे पर स्क्रब करने से मृत त्वचा, ब्लैकहेड्स, व्हाइट हेड्स दूर होकर चहेरा साफ बेदाग और कोमल बनता है तथा चेहरे की रंगत भी निखरती है-
इसके लिए सबसे पहले आप चहेरे पर भाँप या स्टीम ले अथवा गर्म पानी से चहेरा धो ले जिससे त्वचा नरम हो कर डेड स्किन (Dead skin) जल्दी निकल सकेगी-
इसके बाद एक चम्मच नमक तथा एक चम्मच पेट्रोलियम जैली मिलाकर चहेरे पर लगाए तथा हल्के दबाव देकर गोल-गोल मसाज करें इस तरह करने से त्वचा की मृत कोशिकाएं हट जाती है त्वचा की अंदर से सफाई होती है जिससे कील मुहाँसे नही होते व त्वचा में ताजगी आती है-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है... धन्यवाद।
Chetna Kanchan Bhagat Mumbai
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें