Simple Solution to get Relief from Pain
हमारे बहुत से आदरणीय वृद्धजनों को हाथ, पैर, घुटने एवं अन्य प्रकार का दर्द (Pain) रहता है और ये दु:ख तो तब और बढ़ जाता है जब कोई उनकी सेवा करने वाला न हो तो आज हम आपको दर्द से निजात पाने का एक सरल और सस्ता उपाय हम आपको बताते हैं इस नुस्खे का उपयोग कर आप अवश्य दर्द से कुछ हद तक तथा शनै: शनै: बहुत हद तक छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं-
दर्द नाशक (Painkillers) तेल घर पर बनायें-
अगर आप जोड़ो के दर्द, पसलियों के दर्द या ठंड में किसी अन्य तरह के दर्द से परेशान हैं तो अजवाइन से बेहतर कोई औषधि नहीं है अजवाइन को आयुर्वेद में कई बीमारियों की एक दवा माना गया है अजवाइन गैस व कफ के रोगों को दूर करनेवाली है दर्द, वायुगोला आदि रोगों का नाश करती है-
आचार्य चरक के अनुसार अजवाइन दर्द (Pain) को मिटाने वाली व भूख बढ़ाने वाली है आचार्य सुश्रुत ने अजवाइन को दर्द निवारक व पाचक माना है प्रसूता स्त्री के शरीर पर अजवाइन का चूर्ण मलने से प्रसव के कारण हुई शारीरिक पीड़ा दूर हो जाती है-
कैसा भी जोड़ो का दर्द (Pain) हो अगर उस पर अजवाइन का तेल बनाकर लगाया जाए तो दर्द में बहुत जल्दी राहत मिलती है-
दर्द नाशक (Painkillers) तेल कैसे बनाये-
सामग्री-
अजवाइन का तेल- 50 ग्राम
पिपरमेंट- 10 ग्राम
कपूर- 20 ग्राम (ये सभी चीजे आपको आयुर्वेदिक जड़ी बूटी का सामान बेचने वाले पंसारी से मिल जायेगी)
दर्द नाशक (Painkillers) तेल बनाने की विधि-
उपर दी गई इन तीनों चीजों को मिलाकर एक बोतल में भर दें कुछ देर में सब एक में ही घुल मिल जाएगा तथा छ: घंटे बाद प्रयोग में लावें तथा बीच-बीच में आप बोतल को हिला दें-
दर्द (Pain) या कमरदर्द या पसलीदर्द, सिरदर्द आदि में तुरंत लाभ पहुंचाने वाली औषधि है इसकी कुछ बूंदे मलिए दर्द छूमंतर हो जाएगा-अजवाइन के तेल की मालिश करने से जोड़ों का दर्द जकडऩ तथा शरीर के अन्य भागों पर भी मलने से दर्द में राहत मिलती है-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है... धन्यवाद।
Upchar Aur Prayog
how many days use tgis telreatment plz priscribe it last in the paragraph
जवाब देंहटाएंये कितना पुराना रोग है इस पर निर्भर करता है
हटाएं