Remove the Problem of PCOS in Women
Upchar in Hindi
आजकल अनियमित मासिक,कम या ज्यादा मात्रा में रक्तस्राव होना, ओवेरियन सिस्ट (Ovarian cyst) जैसी समस्याएं आम हो गई है लेकिन जब मरीज इन सब तकलीफों की चिकित्सा के लिए एलोपैथी अपनाता है तब डॉक्टर केवल हार्मोन की गोलियां देते है जो कि इस प्रॉब्लम्स को उपरी तौर पर ठीक करता है पर इसका यह स्थायी इलाज नही है या आप यह कहें कि दरअसल यह इलाज ही नही है-
वास्तविकता क्या है-
कृत्रिम हार्मोस देने से दिमाग को हार्मोन्स सीक्रेट करने के सन्देश मिलने लगते है और मासिक स्त्राव हो जाता है पर अगर यह चिकित्सा 6 महीनों से ज्यादा ली जाय तो शरीर के कुदरती हार्मोनल याने एंडोक्राइन सिस्टम पर विपरीत असर पड़ता है और मरीज को थायरॉइड से सम्भन्धित परेशानियां शुरू हो जाती है अगर बीच मे मरीज यह गोलियां खाना बंद कर देता है तो समस्या फिर से ज्यो की त्यों बन जाती है-
विदेशों में जो कि यह इलाज बहुत प्रचलित था और दस मे से 8 महिलाए ये गोलियां खाती थी पर अब नए शोधों से जो हकीकत बाहर आई है तब से विदेशों में आयुर्वेद और दूसरे होलिस्टिक हीलिंग की मेथड अपनाई जा रही है आइए देखते है इन गोलियों के साइड इफेक्ट्स क्या है..?
थकान
भूख की कमी
कब्ज
अनिंद्रा
आलस्य
मॉर्निंग सिकनेस
सूजन
मोटापा
कमर दर्द
पेडू में दर्द
पाचन सम्बंधित परेशानियां
त्वचा रोग
त्वचा रूखी ओर बेजान होना
मुहाँसे
मुंह के छाले
बाल झड़ना
बाल रूखे बेजान होना
चहेरे पर अवांछित बाल
लीवर सम्बंधित परेशानियां
किडनी प्रॉब्लम्स
एनीमिया
गर्भाधान में तकलीफ
गर्भपात
सेक्स में अरुचि
इसके साथ साथ मानसिक तकलीफ जैसे कि-
चिड़चिड़ापन
घबराहट
स्ट्रेस
डिप्रेशन
मुड़ सविंग्स
डर लगना
मायूसी
उदासी
ऐसी समस्या में हम आयुर्वेद के साथ बेचफ्लॉवर कॉम्बिनेशन्स देते है जिससे हीलिंग प्रोसेस दुगनी हो जाती है और मासिक धर्म नियमित होता है बॉडी का डिटॉक्सीफिकेशन होता है हार्मोन्स बैलेन्स होते है थकावट ओर कमजोरी मिट कर ताजगी फील होती है तथा बाल झड़ना, रूखे होना जैसी शिकायते खत्म होती है चहेरे पर ग्लो आता है मुहाँसे कम होते है-
इस तरह से हम शरीरिक समस्या,मानसिक समस्या और सौंदर्य समस्या ऐसे तीनो आयामो पर चिकित्सा करके मरीज की सहायता करते है-अगर आपको भी इस प्रकार की समस्या है तो आप बेच फ्लावर ट्रीटमेंट ले सकतें है-
विशेष सूचना-
सभी मेम्बर ध्यान दें कि हम अपनी नई प्रकाशित पोस्ट अपनी साइट के "उपचार और प्रयोग का संकलन" में जोड़ देते है कृपया सबसे नीचे दिए "सभी प्रकाशित पोस्ट" के पोस्टर या लिंक पर क्लिक करके नई जोड़ी गई जानकारी को सूची के सबसे ऊपर टॉप पर दिए टायटल पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोल कर पढ़ सकते है... धन्यवाद।
Chetna Kanchan Bhagat Mumbai
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें